नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के 23 साल के ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने जिस तरह की पारी खेली उसे पूरी दुनिया ने देखा। जादरान ने अफगानिस्तान के 3 विकेट 37 रन पर गिर जाने के बाद जिस तरह से पारी को संभाला और एक छोर पर खड़े रहकर अकेले दम पर इंग्लिश गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए टीम के स्कोर को 325 रन पर पहुंचा दिया वो कमाल का रहा।
जादरान ने इंग्लिश टीम के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली जो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेली गई अब तक की सबसे बड़ी पारी साबित हुई। यही नहीं ये जादरान के वनडे क्रिकेट करियर की भी सबसे बड़ी पारी रही साथ ही साथ अफगानिस्तान की तरफ से भी वनडे प्रारूप में किसी भी बैटर के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी साबित हुई। इन सबसे अलावा जादरान ने 23 साल की उम्र में 177 रन की पारी खेलकर एक अन्य खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ 146 गेंदों पर 177 रन बनाए और ये वनडे क्रिकेट इतिहास में 23 साल की उम्र में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई चौथी सबसे बड़ी पारी साबित हुई। जादरान ने इस पारी के साथ पॉल स्टारलिंग की बराबरी भी कर ली जिन्होंने 23 साल की उम्र में कनाडा के खिलाफ 177 रन की पारी खेली थी। यानी इस उम्र में वनडे में चौथी सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में जादरान और स्टारलिंग अब संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
वनडे क्रिकेट में 23 साल की उम्र में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम पर दर्ज है जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने इस उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी जबकि तीसरे स्थान पर क्विंटन डीकॉक हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रन की पारी खेली थी।
23 साल की उम्र में वनडे में सबसे बड़ी पारी
208 रन – शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड
183 रन – विराट कोहली बनाम पाकिस्तान
178 रन – क्विंटन डी कॉक बनाम ऑस्ट्रेलिया
177 रन – पॉल स्टर्लिंग बनाम कनाडा
177 रन – इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 325 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 315 रन पर आउट हो गई और उसे 8 रन से हार मिली। 177 रन की पारी खेलने वाले जादरान प्लेयर ऑफ द मैच बने।