22.1 C
New Delhi
Thursday, February 27, 2025

Champions Trophy: बीमार पड़े भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल, कप्तान भी इंजरी से परेशान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और इस टीम को अगला मैच अब 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी है और पूरी टीम ने बुधवार रात को नेट पर प्रैक्टिस की, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान शुभमन गिल अभ्यास के दौरान नजर नहीं आए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल बीमार हैं और इसकी वजह से वो प्रैक्टिस में नहीं आ पाए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में भारतीय टीम ने आईसीसी अकादमी में दुधिया रोशनी में 3 घंटे तक अभ्यास किया, लेकिन इस दौरान कप्तान रोहित थोड़ी देर के लिए भी नेट पर नहीं आए। हालांकि रोहित प्रैक्टिस में क्यों नहीं आए इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वो अभी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें रविवार (23 फरवरी) को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के दूसरे लीग मैच के दौरान लगी थी। वह पाकिस्तान की पारी के दौरान कुछ समय के लिए ड्रेसिंग रूम में चले गए थे लेकिन फिर मैदान पर लौट आए। रोहित ने भारत के 242 रनों के सफल पीछा के दौरान बल्लेबाजी भी की, जिसमें उन्होंने 15 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम के साथ मौजूद थे, लेकिन वो बाहर से ही अपने साथी खिलाड़ियों को बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग की प्रैक्टिस करते हुए देख रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित अपनी इंजरी को लेकर सावधानी बरत रहे हैं जिससे कि 2 मार्च से पहले उन्हें कहीं ज्यादा परेशानी ना हो जाए साथ ही भारत को इसके बाद सेमीफाइनल भी खेलना है और इसमें जीत होती है तो फाइनल भी खेलना होगा। वैसे भी भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है तो अगर रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम भी दिया जाता है तो इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और अगर रोहित को आराम दिया जाता है तो फिर भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वैसे भी रोहित को लेकर टीम मैनेजमेंट शायद ही कोई जोखिम ले और अगर उन्हें आराम मिल जाता है तो वो अपनी इंजरी से जल्दी उबर सकते हैं। वहीं प्रैक्टिस के दौरान गिल टीम के साथ मौजूद नहीं रहे क्योंकि वो फिलहाल बीमार हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि 2 मार्च को होने वाले मैच से पहले वो ठीक हो जाएंगे। इसके अलावा ऋषभ पंत बुखार से उबर गए हैं और उन्होंने अभ्यास किया तो वहीं मोहम्मद शमी ने भी बैटिंग की प्रैक्टिस नहीं की। हालांकि शमी ने विराट कोहली समेत अन्य भारतीय बल्लेबाजों के सामने पूरी ताकत से गेंदबाजी जरूर की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles