21.1 C
New Delhi
Thursday, February 27, 2025

Champions Trophy: हार के बाद इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया, लेकिन रूट ने एक साथ तोड़ा इन 10 बल्लेबाजों का यह रिकॉर्ड

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने इब्राहित जादरान की 177 रन की पारी की मदद से 325 रन बनाए थे, लेकिन इंग्लैंड की टीम 317 रन तक ही पहुंच पाई। इंग्लिश टीम के लिए जो रूट ने बेहद संघर्ष भरी पारी खेली और 120 रन बनाकर अहम वक्त पर आउट हो गए और मैच वहीं से बदल गया।

जो रूट के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने लगभग जीती हुई बाजी गंवा दी और परिणाम हार के रूप में सामने आया। इस हार के बाद इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया, लेकिन इस मैच में रूट की पारी के लिए भी जरूर याद रखा जाएगा। उन्होंने इस मैच में 6 सालके बाद वनडे में शतक लगाने का कमाल किया और इस शतकीय पारी के दम पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिए।

रूट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 120 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को जीत मिली। आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के हारे हुए मैचों में ये जो रूट का तीसरा शतक रहा यानी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में तीन मौकों पर उन्होंने शतक लगाया, लेकिन हर बार उनकी टीम को हार मिली। यही नहीं इस शतकीय पारी के साथ रूट ने एक साथ 10 बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के हारे हुए मैचों में 2-2 शतक लगाए हैं।

ICC वनडे टूर्नामेंट के हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

4 – हर्षल गिब्स
3 – जो रूट
2 – एंडी फ्लावर
2 – रिकी पोंटिंग
2 – सईद अनवर
2 – सचिन तेंदुलकर
2 – स्कॉट स्टायरिस
2 – ब्रेंडन टेलर
2 – रेयान टेन डोसचेट
2 – महमूदुल्लाह
2 – डेरिल मिचेल
2 – रचिन रवींद्र

रूट ने की डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा की बराबरी

आईसीसी के वनडे टूर्नाटमें में ये 5वां मौका था जब जो रूट ने 100 प्लस की स्ट्राइक रेट से शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा की बराबरी कर ली जिन्होंने ऐसा रूट की तरह से ही 5 बार किया है। वहीं रूट ने रचिन रवींद्र, एबी डिविलियर्स और दिलशान को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने वनडे टूर्नाटमें में 4-4 बार 100 प्लस की स्ट्राइक रेट से शतक लगाए। इस लिस्ट में तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 6 बार ऐसा किया था।

ICC वनडे टूर्नामेंट में 100 प्लस की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

6 – सचिन तेंदुलकर (कुल शतक 7)
5 – जो रूट (कुल शतक 5)
5 – डेविड वॉर्नर (कुल शतक 6)
5 – रोहित शर्मा (कुल शतक 8)
4 – एबी डिविलियर्स (कुल शतक 4)
4 – रचिन रवींद्र (कुल शतक 4)
4 – टी दिलशान (कुल शतक 5)

जो रूट ने की लारा की बराबरी

जो रूट ने इंटरेनशनल क्रिकेट में अपना 53वां शतक लगाया और उन्होंने लारा की बराबरी कर ली। लारा ने इंटरेनशनल क्रिकेट में अपने करियर के दौरान कुल 53 शतक लगाए थे। इस लिस्ट में 100 शतक के साथ तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जबकि 82 शतक के साथ कोहली दूसरे नंबर पर हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

100 – सचिन तेंदुलकर
82 – विराट कोहली<br>71 – रिकी पोंटिंग
63 – के संगकारा
62 – जैक्स कैलिस
55 – हाशिम अमला
54 – एम जयवर्धने
53 – जो रूट
53 – ब्रायन लारा

टेलर और संगकारा को पीछे छोड़ा

वनडे में जो रूट ने 300 प्लस का स्कोर चेज करते हुए 5वीं बार शतकीय पारी खेली और रोहित व जेसन रॉय की बराबरी पर आ गए जिन्होंने 5-5 बार ऐसा किया था। रूट अब फखर जमान, रोस टेलर और कुमार संगकारा से आगे निकल गए जिन्होंने 300 प्लस का टारगेट चेज करते हुए 4-4 शतकीय पारी खेली।

300+ स्कोर का पीछा करते हुए सर्वाधिक वनडे शतक

9-विराट कोहली
5 – जेसन रॉय
5 – रोहित शर्मा
5 – जो रूट
4- फखर जमां
4 – रॉस टेलर
4- कुमार संगकारा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles