नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने अपने पुराने खिलाड़ी पर भरोसा जताया और उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंपी। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इस सीजन के लिए नए मेंटर का ऐलान किया जो इस टीम के लिए खेल चुके साथ ही इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन हैं। केविन पीटरसन आईपीएल में 12 साल पहले इस टीम का हिस्सा था और इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके थे।
इंग्लैंड के लिए खेलते हुए बनाए थे 13,797 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने केविन पीटरसन को टीम का नया मेंटर बनाया जो इस टीम के लिए साल 2012 से लेकर 2014 तक आईपीएल में खेल चुके थे। एक बार फिर से 12 साल के बाद केविन को इस टीम ने अपने साथ जोड़ा और नई जिम्मेदारी सौंपी। 44 साल के केविन पीटरसन की पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर रही है जिन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल 13,797 रन बनाए थे और उनके नाम पर तीनों प्रारूपों में 32 शतक दर्ज हैं।
हेमंग बदानी हैं टीम के हेड कोच
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में इससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी हेमंग बदानी को टीम का हेच कोच बनाया था जबकि टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट वेणुगोपाल राव हैं। वहीं टीम के असिस्टेंट कोच मैथ्यू मॉट हैं जबकि गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी पूर्व भारतीय गेंदबाज मुनफ पटेल के हाथों में है। टीम के हेड ऑफ स्काउटिंग विजय भारद्वाज हैं। दिल्ली कैपटल्स ने अब तक इस सीजन के लिए टीम के नए कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है।
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स:
मुख्य कोच – हेमंग बदानी
मेंटर – केविन पीटरसन
क्रिकेट निदेशक – वेणुगोपाल राव
सहायक कोच – मैथ्यू मॉट
गेंदबाजी कोच – मुनाफ पटेल
स्काउटिंग प्रमुख – विजय भारद्वाज
IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क (11.75 करोड़ रुपये), केएल राहुल (14 करोड़ रुपये), हैरी ब्रुक (6.25 करोड़ रुपये), जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (9 करोड़ रुपये), टी नटराजन (10.75 करोड़ रुपये), करुण नायर (50 लाख रुपये), समीर रिजवी (95 लाख रुपये), आशुतोष शर्मा (3.80 करोड़ रुपये), मोहित शर्मा (2.20 करोड़ रुपये), फाफ डु प्लेसिस (2 करोड़ रुपये), मुकेश कुमार (8 करोड़ रुपये), दर्शन नालकंडे (30 लाख रुपये), विप्रज निगम (50 लाख रुपये), दुष्मंथा चमीरा (75 लाख रुपये), डोनोवन फरेरा (75 लाख रुपये), अजय मंडल ( 30 लाख), मनवंत कुमार (30 लाख रुपये), त्रिपुराना विजय (30 लाख रुपये), माधव तिवारी (40 लाख रुपये)।