नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 27 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया। अंत में दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा। इस मैच के रद्द होने के साथ ही पाकिस्तान टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में इससे पहले कभी भी किसी फुल मेंबर टीम के साथ ऐसा नहीं हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक कुल आठ संस्करण खेले गए हैं। इससे पहले अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ जब होस्ट नेशन ने टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई हो। हालांकि साल 2000 में जब केन्या की मेजबानी में ICC नॉकआउट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, उस दौरान भारत ने पहले ही मैच में केन्या को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। लेकिन उस समय इस टूर्नामेंट में सभी मैच नॉकआउट मुकाबले की तरह खेले जाते थे, जो भी टीम मुकाबला हारती थी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाती थी।
वहीं साल 2002 से इसका नाम बदलकर नॉकआउट टूर्नामेंट से चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया। उसके बाद से 2017 तक ऐसा कभी नहीं हुआ जब किसी होस्ट नेशन ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता हो। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया, इस संस्करण में टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले। उनका पहला मैच न्यूजीलैंड से हुआ, जहां उन्हें 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारत ने भी मेजबान टीम को 6 विकेट से मात दी थी। वहीं उनका आखिरी ग्रुप स्टेज मैच बांग्लादेश के खिलाफ था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया। ऐसे में पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर बिना जीत के खत्म हो गया।
ग्रुप ए की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान का मैच रद्द होने से मेजबान को एक और झटका लगा है। ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों के पास 3-3 अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट खराब होने की वजह से मेजबान टीम अंकतालिका में आखिरी पायदान पर रही, वहीं बांग्लादेश ने तीसरे नंबर पर टूर्नामेंट का समापन किया।