19.1 C
New Delhi
Saturday, March 1, 2025

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब कब, कहां और किस टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलती हुई दिखाई देगी?

नई दिल्ली: पाकिस्तान को करीब 29 साल के लंबे अंतराल के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। उम्मीद थी कि अपने घर पर खेलते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास एक और आईसीसी खिताब जीतने का मौका है। लेकिन खिताब तो दूर की बात है टीम सेमीफाइनल तक में अपनी जगह नहीं बना सकी। यहां तक कि टीम एक जीत के लिए तरसती रही, जो उसे नसीब नहीं हो सकी। अब सवाल ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब कब, कहां और किस टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलती हुई दिखाई देगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के आगे के शेड्यूल के बारे में जानकारी देते हैं।

पाकिस्तान के लिए शर्म की बात ये है कि टीम के साथ लगातार तीसरी बार ये हुआ है कि जब आईसीसी टूर्नामेंट के पहले ही राउंड से टीम को बाहर होना पड़ा है। जब साल 2023 में भारत में वनडे विश्व कप खेला गया था, उस वक्त भी पाकिस्तान को प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। जबकि पाकिस्तान के लिए फायदे की बात ये थी कि भारत की पिचें काफी हद तक पाकिस्तान की ही तरह स्पिन की मददगार होती हैं, इसके बाद भी टीम दूसरे राउंड तक नहीं जा पाई। इसके बाद जब यूएसए और वेस्टइंडीज में साल 2024 का टी20 विश्व कप खेला गया तो वहां भी उससे ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। अब साल 2025 में टीम का हाल चैंपियंस ट्रॉफी में तो उससे भी बुरा हुआ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के आगे के शेड्यूल की बात की जाए तो मार्च में टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएंगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम 16 मार्च से न्यूजीलैंड के खिलफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। जो 26 मार्च तक चलेगी। इसके बाद 29 मार्च से टीम न्यूजीलैंड के ही खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। जो 5 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने घर वापस आ जाएंगे। अप्रैल में ही पाकिस्तान की अपनी टी20 लीग यानी पाकिस्तान सुपर लीग खेली जाएगी। इसके बाद जुलाई में टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। यानी फिलहाल तो पाकिस्तानी टीम उसी टीम के खिलाफ खेलेगी, जिससे उसका अभी कई बार आमना सामना हुआ है, यानी न्यूजीलैंड।

देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या पीसीबी की ओर से पाकिस्तानी टीम में कुछ बदलाव किए जाएंगे, या फिर चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी खिलाड़ियों को माफ कर दिया जाएगा। हालांकि इतिहास तो बताता है कि जब भी किसी आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम भारत से​ पिटती है तो कई खिलाड़ियों का करियर तक खत्म हो जाता है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद ही इस बारे में कुछ अपडेट आएगा। देखना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कुछ सख्त कदम उठाने की जुर्रत कर पाता है कि नहीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles