नई दिल्ली: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करने उतरेगी। भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है लेकिन वह अजेय रहकर नॉकआउट में जाना चाहेंगे। इस मैच में विराट कोहली पर भी नजरें होंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोहली के पास मौका है कि वह इस मैच में बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। साथ ही सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी के क्लब में शामिल होने का भी मौका होगा।
विराट कोहली को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिलता है तो यह उनके करियर का 300वां वनडे मुकाबला होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोहली उन चुनिंगा खिलाड़ियों में शामिल होंगे जिन्होंने भारत के लिए 300 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। कोहली 300 क्रिकेट मैच खेलने वाले सातवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन,सौरव गांगुली और युवराज सिंह ऐसा कर चुके हैं।
विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ 3000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का मौका है। कोहली अगर दुबई में रविवार को 85 रन बनाते हैं तो उनके भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 3000 रन पूरे हो जाएंगे। वह भारत के केवल दूसरे ही ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 3000 रन बनाए। सचिन ने इस टीम के खिलाड़ी 3345 रन बनाए थे। वहीं रिकी पोंटिंग, जैक कालिस और जो रूट भी इस क्लब में शामिल हैं।
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 मैचों में 2915 रन बनाए हैं। इसमें वह 9 शतक और 15 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पिछला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में कोहली ने 117 रन बनाए थे। कोहली अगर दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 वनडे मैचों में 1750 रन बनाए थे। उनके नाम 8 अर्धशतक और पांच शतक हैं। कोहली को इसके लिए शतक लगाना होगा जो कि उनके करियर का 52वां वनडे शतक लगाया।