वडोदरा: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का रोमांच वडोदरा में भी जारी रहा, जहां दर्शकों ने क्रिकेट के सुनहरे दौर को फिर से जीने का आनंद लिया। श्रीलंका मास्टर्स ने उपुल थरंगा के शानदार शतक और लाहिरू थिरिमाने के तेजतर्रार अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को तीन विकेट से मात दी।
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका मास्टर्स को कप्तान कुमार संगकारा का जल्दी आउट होना झटका दे सकता था, लेकिन थरंगा (102 रन, 54 गेंद) और थिरिमाने (53 रन, 34 गेंद) ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 153 रन जोड़े और सहज स्ट्रोक प्ले का प्रदर्शन किया।
थरंगा ने डेनियल क्रिश्चियन को निशाना बनाते हुए 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। 83 रन पर जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। थिरिमाने ने भी जिम्मेदारी संभाली और नाथन कूल्टर-नाइल की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।बेन लॉफलिन ने थिरिमाने और थरंगा के विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच में वापस ला दिया, जबकि क्रिश्चियन ने असेला गुनारत्ने को आउट कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हालांकि, अंतिम तीन ओवरों में 35 रनों की जरूरत के बावजूद इसुरु उदाना (15 रन, 6 गेंद) ने दो छक्के जड़कर मैच श्रीलंका के पक्ष में कर दिया। जीवन मेंडिस और सीकुगे प्रसन्ना ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया, जबकि चतुरंगा डी सिल्वा ने विजयी छक्का लगाया।
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस जीतकर श्रीलंका मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। शेन वॉटसन और शॉन मार्श ने संयम के साथ शुरुआत की, लेकिन जल्द ही वॉटसन ने इसुरु उदाना के ओवर में लगातार तीन चौके जड़कर लय में आने के संकेत दिए।
धम्मिका प्रसाद ने वॉटसन को आउट कर श्रीलंका को सफलता दिलाई, लेकिन मार्श और बेन डंक ने दूसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े। डंक (56 रन, 29 गेंद) ने पांच चौके और चार छक्के लगाए, लेकिन असेला गुनारत्ने ने उनकी पारी समाप्त की।
मार्श (77 रन, 49 गेंद) ने एक छोर संभाले रखा और डेनियल क्रिश्चियन (34 रन, 13 गेंद) के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अंत में, नाथन रियरडन (11 रन, 9 गेंद) और बेन कटिंग (19 रन, 7 गेंद) की तेजतर्रार पारियों ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 217/4 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
संक्षिप्त स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स: 217/4 (शॉन मार्श 77, बेन डंक 56, डेनियल क्रिश्चियन 34; असेला गुनारत्ने 1/37)
श्रीलंका मास्टर्स: 222/7 (उपुल थरंगा 102, लाहिरू थिरिमाने 53; बेन लॉफलिन 3/35)
श्रीलंका मास्टर्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज की।
(दीपक शर्मा -खेल समीक्षक)