नई दिल्ली: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। सेमीफाइनल की 4 में से 3 टीमें तय हो चुकी हैं जबकि चौथी और आखिरी टीम का फैसला होना बाकी है। चैंपियंस ट्रॉफी में आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले के साथ ही सेमीफाइनल के लिए चौथी टीम भी तय हो जाएगी। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 1 मार्च को कराची के नेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना हैं। इस मुकाबले पर अफगानिस्तान के फैंस की निगाहें भी लगी होंगी। दरअसल, ग्रुप-ए से पहले ही भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच 28 फरवरी को बारिश में धुल गया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। अब सारी लड़ाई सेमीफाइनल के चौथे स्पॉट के लिए है, जिसका फैसला आज रात तक हो जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी समीकरणों को देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है जैसे वर्ल्ड कप 2023 की पुनरावृत्ति होने जा रही है। अगर साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाती है, तो वर्ल्ड कप 2023 जैसी तस्वीर बन जाएगी। भारत में खेले गए 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई थी जबकि फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल की यही तस्वीर नजर आ रही है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला किस टीम से होता है। इसके लिए साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा।
ग्रुप-बी पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 मैचों में 4 अंकों के साथ टॉप पर है और सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड लगातार 2 हार के बाद बाहर हो चुकी है। साउथ अफ्रीका की टीम 2 मैचों में 3 पाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर जबकि अफगानिस्तान 3 मैचों में 3 पाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के पाइंट्स तो बराबर हैं लेकिन नेट रन रेट में बहुत बड़ा अंतर है। साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट +2.140 है जबकि अफगान टीम का नेट रन रेट -0.990 है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा है।
अगर इंग्लैंड की टीम आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करती है, तो उसे साउथ अफ्रीका को 207 रनों के बड़े अंतर से हराना होगा। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करती है, तो इंग्लिश टीम को 11.1 ओवर के अंदर टारगेट हासिल करना होगा (दोनों मामलों में पहली पारी का कुल स्कोर 300 मानते हुए)। इन दोनों ही कंडीशन में अफगानिस्तान की टीम अगले राउंड में जा पाएगी और साउथ अफ्रीका ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएगी। हालांकि ऐसा होने की संभावना बहुत कम हैं। साउथ अफ्रीका की टीम हार के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंच सकती है क्योंकि उसका नेट रन रेट पॉजिटिव में हैं।