21.1 C
New Delhi
Saturday, March 1, 2025

कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, सचिन से आगे निकल सकते हैं रोहित

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैच जीतकर भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। अब टीम इंडिया का सामना 02 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। यह इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा। अगर इस मुकाबले में रोहित का बल्ला चलता है, तो वो एक खास लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के पास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान के रूप में सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का मौका होगा। वनडे में बतौर कप्तान रन बनने के मामले में सचिन से आगे निकलने के लिए हिटमैन को 68 रनों की जरूरत है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 73 वनडे मैचों में कप्तानी की और वहां 37.75 के औसत से 2454 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 6 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारी खेली।

रोहित की बात करें तो बतौर कप्तान उन्होंने 53 वनडे मैचों में 53.04 की औसत और 113.50 की स्ट्राइक रेट से 2387 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित ने पांच शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में रोहित सातवें नंबर पर हैं। भारत के दिग्गज एमएस धोनी लिस्ट में नंबर 1 पर हैं। धोनी ने कप्तान के तौर पर वनडे में 6641 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली (5449) हैं। इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन (5239), सौरव गांगुली (5082), राहुल द्रविड़ (2658), तेंदुलकर और रोहित का नाम है।

जारी चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो, वहां उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दी है। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 36 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 15 गेंदों में 20 रन बनाए थे। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद भारत 4 मार्च को सेमीफाइनल 04 मार्च को दुबई में होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles