नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अब तक अजेय है। ग्रुप राउंड के अपने तीनों मुकाबले जीतकर भारत टॉप पर रहा। अब उसके सामने अगली चुनौती है ऑस्ट्रेलिया। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दोनों टीमों का सामना दुबई में होगा। इस अहम मुकाबले से पहले बीच टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई टीम में 21 साल के खिलाड़ी की एंट्री हुई है।
21 साल के खिलाड़ी की ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद बीच टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया ने 21 साल के कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महज छह मैच पुराने कोनोली भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम का हिस्सा होंगे। आईसीसी ने अपने आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टी की। उन्होंने कहा, “आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की इवेंट तकनीकी समिति ने ऑस्ट्रेलिया की टीम में मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट के रूप में कूपर कोनोली को मंजूरी दे दी है।”
कौन हैं कूपर कोनोली?
21 साल के कूपर बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर हैं। वह बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व टीम के साथ सफर कर रहे थे। इसी कारण वह तत्काल रूप से टीम से जुड़ गए। कूपर के करियर की बात करें तो उन्होंने केवल तीन ही वनडे मुकाबले खेल हैं। इसमें उनके नाम केवल 10 रन है। हालांकि टीम फिर भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है क्योंकि उन्हें ऑफ स्पिनर की जरूरत है। कूपर एक टेस्ट और दो टी20 भी खेल चुके हैं। भारत के खिलाफ अगर ऑस्ट्रेलिया एक ओपनर बल्लेबाज को ही टीम में चाहेगा तो जेक फ्रेजर मैकगर्क को मौका दे सकती है। हालांकि अगर दुबई की कंडीशंस को देखते हुए टीम एक ऑफ स्पिनर का विकल्प देखती है तो कूपर को मौका मिल सकता है।