नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच के नतीजे के साथ ही ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के शेड्यूल की तस्वीर साफ हो गई। टीम इंडिया ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए अपने ग्रुप-ए में टॉप पर फिनिश किया। टीम इंडिया का सेमीफाइनल में अब वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। वहीं, न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी। सेमीफाइनल के पहले मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा। इस मुकाबले का फैंस फ्री में भी देख सकते हैं। मोबाइल और लैपटॉप पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का फ्री में लुत्फ उठाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कब, कहां और कैसे आप चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले फ्री में देख सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल मैच डिटेल्स
तारीख और दिन: 4 मार्च 2025, मंगलवार
वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
समय: दोपहर 2 बजकर 30 मिनट
टॉस: दोपहर 2 बजे
IND vs AUS सेमीफाइनल मैच
भारत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैचों का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट स्टार ऐप पर उपलब्ध होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाल सेमीफाइनल मुकाबले का आनंद फ्री में भी लिया जा सकता है। इसके लिए जियो हॉटस्टार की ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा। अगर किसी के पास जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो भी मोबाइल या लैपटॉप में इस मैच का फ्री में लुत्फ उठाया जा सकता है। इसके लिए जियो हॉटस्टार की ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर मोबाइल नंबर से लॉगिन करने के बाद फ्री में मैच देख सकते हैं। जियोहॉटस्टार की वेबसाइट पर जाकर भी लाइव मैच देखा जा सकता है।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली, एडम जम्पा।