वडोदरा: हाशिम अमला और अल्वीरो पीटरसन की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स ने सोमवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में इंग्लैंड मास्टर्स को 7 विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की।
दिग्गज खिलाड़ियों से सजी दोनों टीमों के बीच यह एक रोमांचक मुकाबला था, जिसमें प्रशंसकों को पुराने सुनहरे दौर की यादें ताज़ा हो गईं। दोनों ही टीमें शुरुआती दो मैच हारने के बाद अपनी पहली जीत दर्ज करने उतरी थीं, जिससे मुकाबले का रोमांच दोगुना हो गया।
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही, जब हेनरी डेविड्स (0) और कप्तान जैक्स कैलिस (8) जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम का स्कोर 38/2 हो गया। लेकिन इसके बाद अमला और पीटरसन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
अमला ने संयमित अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि पीटरसन ने 41 गेंदों में 56 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 113 रनों की अहम साझेदारी निभाई। अंत में फरहान बेहरदीन ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर मैच खत्म किया। अमला 55 गेंदों में 82 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था।टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का दक्षिण अफ्रीका का फैसला सही साबित हुआ, जब उनके गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर और गार्नेट क्रूगर ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड और इयान बेल को खाता भी नहीं खोलने दिया।
9 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद, टिम एम्ब्रोस (53) और कप्तान इयोन मोर्गन (36) ने 73 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। हालांकि, मोर्गन के 34 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट होने के बाद इंग्लैंड की रनगति फिर धीमी हो गई।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों मखाया एनटिनी और थांडी तशबालाला ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिससे डैरेन मैडी (10) और एम्ब्रोस (53) भी चलते बने।
हालांकि, अंतिम ओवरों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तेज़ी से रन बनाए। क्रिस स्कोफिल्ड (नाबाद 20) और क्रिस ट्रेमलेट (नाबाद 19) ने बड़े शॉट खेले, जिसमें ट्रेमलेट ने अंतिम ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े और इंग्लैंड का स्कोर 157/6 तक पहुंचा।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड मास्टर्स: 157/6 (टिम एम्ब्रोस 53, इयोन मोर्गन 36, क्रिस स्कोफिल्ड 20*; गार्नेट क्रूगर 1/23,
वर्नोन फिलेंडर 1/29)
दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स: 159/3 (हाशिम अमला 82*, अल्वीरो पीटरसन 56; स्टुअर्ट मीकर 2/35)
दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
(दीपक शर्मा – खेल समीक्षक)