नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला चार मार्च, मंगलवार को दुबई में खेला जाएगा। यह मैच दुबई में खेला जाना है। भारत ने अपने ग्रुप राउंड के सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे।
सेमीफ़ाइनल दुबई की पिच रिपोर्ट
दुबई की पिच 100 ओवर के मुकाबलों में धीमी होती दिखी है। अब तक ओस का ज्यादा प्रभाव यहां देखने को नहीं मिला है। यहां की पिच काफी धीमी है और इसलिए रन बनाना मुश्किल होता है। गेंद बल्ले पर आसानी से नहीं आती है। ऐसे में बड़ा स्कोर होने की उम्मीद कम ही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल उसी पिच पर खेला जाएगा जहां भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा।
स्पिनर्स का असर
अब तक दुबई में भारत ने जो तीन मैच खेले हैं उन मैचों में स्पिनर्स का पहली पारी 42.22 का औसत रहा है। उन्होंने प्रति ओवर 4.81 रन दिए हैं। वहीं दूसरी पारी में उनका औसत 24.76 का रहा है। ऐसे में इस मैच में स्पिनर्स का रोल काफी अहम रहने वाला है। भारत वनडे में पिछले 13 मैच में टॉस हारा है। रोहित शर्मा दुबई में अब तक अपने तीनों टॉस हारे हैं। हालांकि भारतीय टीम के प्रदर्शन पर इसका असर नहीं दिखा है क्योंकि वह तीनों मुकाबले जीते।
मौसम का मिजाज
मौसम रिपोर्ट के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच में बारिश के खलल की उम्मीद नहीं है। ऐसे में फैंस को पूरा एक्शन देखने क दिन भर धूप निकली रहेगी। दिन का तापमान 29 डिग्री तक पहुंच सकता है।
दुबई स्टेडियम के रिकॉर्ड्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 151 वनडे मैच खेले गए हैं। इन 151 में से 84 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई है। वहीं 57 बार भारत जीता है। 10 मैच बेनतीजा रहे। अगर आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स की बात करें तो यहां दोनों का 18 बार सामना हुआ है और यहां भी ऑस्ट्रेलिया ही भारी नजर आता है। भारत सात बार और ऑस्ट्रेलिया 10 बार जीता है।
दुबई की पिच पर इस टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले गए हैं। इन तीन मैचों में एक भी बार 250 तक स्कोर नहीं पहुंचा है। सबसे ज्यादा स्कोर 249 रन भारत ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया है। इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 230 है। स्टेडियम में आम तौर पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को फायदा होता है। यहां 36 बार चेज करने वाली और 23 मौकों पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती।