नई दिल्ली: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरेगी। भारत अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा है और शानदार फॉर्म में है। भारत के लिए यह मैच इसलिए भी अहम है कि वह पिछले 14 सालों से इस टीम के खिलाफ नॉकआउट नहीं जीता है। 2023 में वह दो बार ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी फाइनल हरा। दोनों ही बार ट्रेविस हेड भारत के लिए सिरदर्द बने। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेमीफाइनल से पहले भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज अश्विन ने रोहित शर्मा को अहम सलाह दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अश्विन ने अपने शो ‘ऐश की बात’ से कहा, ‘नई गेंद वरुण को दें और उसे ट्रैविस हेड को स्टंप के ऊपर से गेंदबाजी करने के लिए कहें। ट्रैविस हेड अपने तीनों स्टंप दिखाते हैं और फिर अपना पैर साफ करके गेंद को फील्ड के ऊपर से मारते हैं। नई गेंद के साथ वरुण चक्रवर्ती भारत को बढ़त दिला सकते हैं। अगर वरुण को नई गेंद दी जाती है, तो मुझे नहीं लगता कि हेड अधिक रन बना पाएंगे। यह एक शानदार मुकाबला होगा।”
अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर ट्रैविस हेड वरुण के खिलाफ बैकसीट पर बैठेंगे। वह आक्रामक होना पसंद करेंगे और यह उच्च जोखिम वाला विकल्प होगा। या तो वह ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत देंगे या भारत उन्हें सस्ते में आउट कर देगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर ट्रैविस हेड वरुण का सामना नहीं करते हैं, तो वरुण को पांच ओवर तक खिलाएं। इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में बहुत सारे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इसके लिए हमारे पास रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं। अगर मैं भारत हूं तो मुझे भारत की इस गेंदबाजी लाइन-अप की चिंता नहीं होगी।’
अश्विन ने टॉस को लेकर भी अपनी राय सामने रखी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “टॉस जीतो, उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजो। उन्हें कुल स्कोर बनाने की जिम्मेदारी दो। अगर हम ट्रैविस हेड का विकेट ले लेते हैं तो यह भारत के नियंत्रण में होगा। अगर भारत पहले बल्लेबाजी करेगा, तो मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि भारत औसत से बेहतर स्कोर बनाएगा। हालांकि यह तभी होगा जब तक कि स्पेंसर जॉनसन पहले स्पैल में शानदार गेंदबाजी न करें। भारत इस स्पिन चोक के साथ मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास खोने के लिए कुछ नहीं होगा।