नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला सेमीफाइनल मैच हो रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ही ओवर में विकेट हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास कमाल कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली को छोड़ा पीछे
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ दो रन दिए। इसी ओवर में उन्होंने कूपर कोनोली को परेशान किया। इसके बाद जब शमी अपना दूसरा ओवर फेंकने आए, तो उन्होंने कूपर कोनोली को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद शमी का ये 459 विकेट है। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली से आगे निकल गए हैं। लिली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 458 विकेट हैं।
साल 2013 में वनडे में किया डेब्यू
मोहम्मद शमी की गिनती बेहतरीन गेंदबाजों में होती है। उनकी लाइन और लेंथ बहुत ही सटीक होती है और वह सीम के साथ बॉलिंग करते हैं। वह लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। शमी ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2013 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया की अहम कड़ी बने हुए हैं।
खेले तीनों फॉर्मेट
मोहम्मद शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के 196 मैचों की कुल 252 पारियों में कुल 459 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 229 विकेट, वनडे क्रिकेट में 203 विकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 विकेट झटके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा।