नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल जारी है। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने हैं। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। विराट कोहली जब भी मैदान में उतरते हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड उनके निशाने पर होता ही है, इस बार भी ऐसा ही कुछ था। अभी तो उन्होंने पोंटिंग की बराबरी की है, उम्मीद है कि जल्द ही वे उन्हें पीछे भी छोड़ देंगे। लेकिन इसके बाद भी श्रीलंका के पूर्व कप्तान नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं और उन्हें पीछे छोड़ पाना कोहली के लिए भी आसान काम नहीं होगा।
दरअसल वनडे क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 218 कैच लपके हैं। वे 200 से ज्यादा कैच लेने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने वनडे में 160 कैच लिए हैं और अब विराट कोहली ने भी 160 कैच पूरे कर लिए हैं। एक और कैच लेते ही कोहली पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे। हाल ही में विराट कोहली ने भारत के ही कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैचों को पीछे छोड़ने का काम किया था। यहां ध्यान रखिएगा कि हम विकेट कीपर्स की बात नहीं कर रहे हैं, मैदान में बाकी जगह फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट का हम जिक्र कर रहे हैं।
विराट कोहली ने आज रवींद्र जडेजा की बॉल पर जोश इंग्लिस का कैच लपका और उनकी पारी का अंत करने के साथ ही रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली। जोश इंग्लिस ने 12 बॉल पर 11 रनों की एक छोटी पारी खेली। जब जोश इंग्लिस आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 144 रन था। लेनिक दूसरे छोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ टिके हुए थे। उन्हें ऐलेक्स कैरी का साथ मिला और रन फिर से बनने शुरू हो गए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच काफी ज्यादा अहम है। जो टीम आज का मैच जीतेगी, वो 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलेगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर आईसीसी के इस टूर्नामेंट में यहीं पर समाप्त हो जाएगा। करीब आठ साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी मेजबानी तो पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल रही है।