नई दिल्ली: भारत में कई ऐसे खेल हैं जिसमें ओलंपिक तक पहुंचना भी फिलहाल बड़ी चुनौती है। ऐसे में कोई अगर 5-5 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करे तो वह महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल होता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत के महान टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल भी उसी लिस्ट में शामिल हैं। दो दशक से भी लंबे करियर में उन्होंने देश के लिए कई मेडल जीतें। उन्होंने बुधवार को अपने शहर में और अपने करीबियों की मौजूदगी में संन्यास का ऐलान किया।
चेन्नई में इसी महीने होने वाला वर्ल्ड टेबल टेनिस स्टार कटेंडर टूर्नामेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। शरत के लिए यह मौका काफी खास है क्योंकि उन्होंने करियर की शुरुआत भी इसी टूर्नामेंट के साथ की थी। डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) प्रतियोगिता यहां 25 से 30 मार्च तक खेली जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शरत ने कहा, “मैंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट चेन्नई में खेला था, मैं अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भी चेन्नई में ही खेलूंगा। पेशेवर एथलीट के तौर पर यह मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा।”
2003 में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीतने के बाद, उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 10 यह खिताब हासिल किया। 42 साल की उम्र में भी यह खिलाड़ी दुनिया में सर्वोच्च रैंक वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। नई WTT रैंकिंग के अनुसार, 42वें स्थान पर हैं। वब 24 वर्षीय मानव ठक्कर से 18 स्थान ऊपर हैं, जो अगले सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं।
अचंत शरत कमल ने पांच ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया है। उनके अलावा सानिया मिर्जा और शूटर अभिनव बिंद्रा भी पांच-पांच ओलंपिक खेल चुके हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा ओलंपिक खेलने का रिकॉर्ड टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस के नाम है। शरत ने 5 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी हिस्सा लिया और यहां सबसे ज्यादा11 मेडल जीते। इन 11 मेडल्स में सात गोल्ड शामिल थे।