29.5 C
New Delhi
Thursday, March 6, 2025

SA s NZ: न्यूजीलैंड के ओपनर रचिन रविंद्र ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर हासिल की बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार (5 मार्च) को न्यूजीलैंड के ओपनर रचिन रविंद्र ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह चैंपियंस ट्रॉफी में 2 शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने। वह चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट मैच में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने।

25 साल बाद न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में शतक जड़ा। इससे पहले 2000 में भारत के खिलाफ फाइनल में क्रिस केंर्स ने शतक जड़ा था। क्रिस केंर्स के नाबाद 102 रन की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने खिताब अपने नाम किया था। रचिन रविंद्र ने वनडे में 5 शतक लगाए हैं। सभी शतक आईसीसी टूर्नामेंट में आए हैं।

रचिन ने शतक जड़कर 7 बल्लेबाजों की बराबरी

रचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर 7 बल्लेबाजों की बराबरी की। चैंपियंस ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज्यादा शतक वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 2006 में 3 शतक लगाए थे। रचिन रविन्द्र ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट की 13 पारियों में पांच शतक लगाए हैं। शिखर धवन ने 15 पारी खेलकर 5 शतक लगाए थे।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

3 – क्रिस गेल, 2006
2 – सौरव गांगुली, 2000
2 – सईद अनवर, 2000
2 – हर्शल गिब्स, 2002
2 – उपुल थरंगा, 2006
2 – शेन वॉटसन, 2009
2 – शिखर धवन, 2013
2 – रचिन रविंद्र, 2025

रचिन के नाम हुई ये उपलब्धि

25 वर्ष 107 दिन की आयु के रचिन रविंद्र पांच एकदिवसीय शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं। केन विलियमसन 24 वर्ष 165 दिन की उम्र में 5 शतक ठोक दिए थे। रचिन सबसे कम पारी में न्यूजीलैंड के लिए 5 वनडे शतक जड़ने के मामले दूसरे नंबर पर हैं। डेवोन कॉनवे ने 22 पारी में 5 शतक जड़ दिए थे।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम पारियों में 5 वनडे शतक

22 – डेवोन कॉनवे
28 – रचिन रविंद्र
30 – डेरिल मिचेल
56 – केन विलियमसन
64 – नाथन एस्टल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles