नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होगा। इसको लेकर जहां पिछले महीने ही आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया था तो वहीं सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आगामी सीजन का आगाज होने से पहले एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स जो चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाएंगे उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर साउथ अफ्रीकी टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी वियान मुल्डर को शामिल किया है।
वियान मुल्डर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने आगामी आईपीएल सीजन को लेकर हुए मेगा ऑक्शन में भी हिस्सा लिया था लेकिन वहां पर वह अनसोल्ड रहे थे। वहीं अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 75 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है। वियान मुल्डर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की साउथ अफ्रीकी टीम का भी हिस्सा थे जिसको सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वियान मुल्डर गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने में कामयाब होते हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक के अपने करियर में ऐसा कमाल करके भी दिखाया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में वियान मुल्डर तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं, जिसमें टेस्ट में उनके नाम जहां 30 विकेट हैं तो वहीं वनडे में 21 जबकि टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा मुल्डर ने टेस्ट में एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है, जबकि वनडे में भी वह एक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे हैं। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।