27.1 C
New Delhi
Monday, March 10, 2025

IND vs NZ: रोहित शर्मा बने लगातार सबसे ज्यादा ICC मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अपराजेय रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीत लिया। भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले और सभी मैच जीते। इसके बाद रोहित शर्मा अब भारत की तरफ से लगातार सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट का मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा रोहित ने फाइनल में खेली 76 रन की पारी के दम पर कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे।

रोहित शर्मा आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए। रोहित शर्मा ने साल 2024 से लेकर 2025 के बीच सबसे ज्यादा 13 मैच जीते और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया। एमएस धोनी ने साल 2012 से 2014 के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार 12 मैच जीते थे। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में लगातार 5 मैच जीते और इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत अपराजेय रहते हुए खिताब जीता था।

फाइनल में रोहित शर्मा ने कीवी टीम के खिलाफ 76 रन की पारी खेली और अब वो आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में रोहित शर्मा ने अब तक 11 मैचों में 535 रन बनाए हैं जबकि कोहली ने 14 मैचों में 531 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में 731 रन के साथ रिकी पोंटिंग पहले स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर लिस्ट में 14 मैचों में 657 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।

ICC ODI नॉकआउट में सर्वाधिक रन (पारी)

731 रन – रिकी पोंटिंग (18)
657 रन – सचिन तेंदुलकर (14)
535 रन – रोहित शर्मा (11)
531 रन – विराट कोहली (14)
514 रन – सौरव गांगुली (8)
475 रन – जैक कैलिस (10)
472 रन – शिवनारायण चंद्रपॉल (10)

रोहित ने लगातार दूसरा आईसीसी खिताब जीतने का कमाल किया। इससे पहले वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार 2 आईसीसी खिताब जीतने वाले कप्तान क्लाइल लॉयड, रिकी पोंटिंग और पैट कमिंस रहे हैं और रोहित ने इन तीनों की बराबरी कर ली।

लगातार ICC फाइनल में कप्तानों की जीत

क्लाइव लॉयड (1975 CWC,1979 CWC)
रिकी पोंटिंग (2006 CT,2007 CWC)
पैट कमिंस (2023 WTC,2023 CWC)
रोहित शर्मा (2024 T20 WC, 2025 CT)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles