नई दिल्ली: जब से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई पाकिस्तान और कई अन्य देशों के दिग्गज लगातार यह कहते रहे कि भारत को दुबई में सारे मैच खेलने का फायदा मिला। वह सभी मैच इसलिए जीती क्योंकि उसके सारे एक ही जगह पर थे। हालांकि भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने टीम की तारीफ की और कहा कि वह जहां भी खेलती चैंपियन बन ही जाती।
अगर वह पाकिस्तान में भी खेलते तो जीत जाता भारत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वसीम अकरम ने कहा, ‘बहुत से लोगों ने भारत के बारे में बात की कि वह अपने सभी मैच दुबई में खेलें। अगर वह पाकिस्तान में भी खेलते तो उनकी टीम वहां भी इसी तरह जीतती। उन्होंने 2024 का टी20 विश्व कप बिना कोई मैच हारे जीता और अब चैंपियंस ट्रॉफी भी बिना कोई मैच हारे जीत ली; यह उनके क्रिकेट और नेतृत्व की गहराई को दर्शाता है।’
BCCI ने दिखाया कप्तान और कोच पर भरोसा
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर आपको याद हो, तो वह भारत में न्यूजीलैंड से 3-0 से हार गए, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार गए, और श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में हार गए। कप्तान और कोच को हटाने के लिए बहुत दबाव था, लेकिन विवेक की जीत हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने कहा नहीं, ये हमारे कोच और कप्तान हैं, और अब देखिए, वे चैंपियंस के चैंपियन हैं।’
मैच का टर्निंग पॉइंट क्या था
वसीम अकरम ने यहां फाइनल मैच को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि मैच का टर्निंग पॉइंट क्या था। अकरम ने यह श्रेय स्पिनर कुलदीप यादव को दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कुलदीप अहम खिलाड़ी थे। जब वह अटैक पर आए, तो किसी को भी इस बदलाव की उम्मीद नहीं थी। हम भी चर्चा कर रहे थे कि वह आम तौर पर 20 या 25 ओवर के बाद गेंदबाजी करते हैं। उन्हें जल्दी लाने से न्यूजीलैंड हैरान रह गया। मुझे नहीं लगता कि उनके सलामी बल्लेबाजों को उम्मीद थी कि कुलदीप आएंगे। उन्हें शायद अक्षर या जडेजा की उम्मीद थी, लेकिन उनसे नहीं। मुझे लगा कि रोहित शर्मा की ओर से यह वाकई अच्छा कदम था।”