नई दिल्ली: भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक से रविवार को यहां फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है। फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की।
भारत को आखिरी सात गेंदों में दो रन की जरूरत थी। 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने चौका जमाया और भारत की जीत तय की। जैसे ही गेंद बाउंड्री पार गई मैदान पर सेलिब्रेशन शुरू हो गई। जडेजा ने भी साथियों के मिलकर जबरदस्त जश्न मनाया।
मैच के बाद रविंद्र जडेजा से सवाल किया गया कि वह अकसर अहम जीत के समय स्ट्राइक पर ही होते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मेरी बल्लेबाजी का ऑर्डर ऐसा है कि मैं खेल के अंत में या तो हीरो होता हूं या फिर जीरो। यह महत्वपूर्ण था कि केएल और हार्दिक ने उस साझेदारी में अच्छा प्रदर्शन किया, उनका रन बनाना खेल को बदलने वाला पल था। पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेट आसान नहीं था।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी टीम की जीत पर उन्होंने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है, भारत के लिए खेलना और देश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना बड़ी बात है, आपको अफसोस होता है जब आप इतने सालों तक खेलने के बाद विजेता टीमों का हिस्सा नहीं होते हैं। लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मैं काफी फिट रहा और दो टूर्नामेंट, 2024 टी20 विश्व कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन किया।”
जीत के बाद रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने पूरी टीम को बधाई दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘होली से पहले, टीम इंडिया ने क्रिकेट जगत को नीले रंग में रंग दिया! अजेय रहते हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतना – क्या ऐतिहासिक क्षण था! यह जीत सिर्फ़ एक ट्रॉफी नहीं है, बल्कि क्रिकेट के प्रति हर भारतीय के जुनून का जश्न है।’