नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शानदार फॉर्म है। बीते साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। भारत जब टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत लौटा तो एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। मरिन ड्राइव पर विक्ट्री परेड की गई जहां करोड़ों फैंस पहुंचे और टीम के साथ जीत का जश्न मनाया। हालांकि इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि इस बार ऐसा देखने को नहीं मिलेगा।
भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग शहर पहुंचे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी दुबई से अलग-अलग शहर पहुंचे हैं। रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर मुंबई पहुंचे। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती चेन्नई पहुंचे। तेज गेंदबाज हर्षित राणा दिल्ली में लैंड हुए। टी20 वर्ल्ड कप के बाद जब टीम लौटी थी तब सारी टीम दिल्ली पहुंची थी और फिर वहां से मुंबई गई थी जहां विक्ट्री परेड की गई थी। इसके साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग भी इसका बड़ा कारण है।
शुरू हो चुके हैं आईपीएल कैंप
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी किसी न किसी टीम से जुड़े हुए हैं। ज्यादातर फ्रैंचाइजी अपना प्री-सीजन कैंप शुरू कर चुकी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी से जुड़ जाएंगे। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप लिए दुबई से सीधा चेन्नई पहुंच चुके हैं। मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया। हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा हैं। वहीं मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है। यह टीम महीने की शुरुआत में ही कैंप शुरू कर चुकी है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का कैंप भी चेन्नई के एमएए चितंबरम स्टेडियम में शुरू हो गया है।