नई दिल्ली: भारतीय टीम ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट में सिर्फ 1 मैच हारी है। हाल ही में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीती। वह पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। ‘रोहित ब्रिगेड’ ने यह कारनामा बगैर जसप्रीत बुमराह के किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने दावा किया है कि बुमराह के बिना जीतकर भारतीय टीम ने बताया कि क्रिकेट की पर राज करने को तैयार है, जैसा ऑस्ट्रेलिया ने 1990 और 2000 के दशक में किया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अश्विन ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल “ऐश की बात” पर कहा, “मुझे लगता है कि अगर हम इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो विश्व क्रिकेट जगत को भारतीय टीम के बराबर पहुंचने में कुछ समय लगेगा। भविष्य में यह भारत की अगली पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा लाभ होगा। भारत 90 के दशक और 2010 तक ऑस्ट्रेलिया ने जो किया, उसे दोहरा सकता है। भारत के पास वह पावर और बुनियादी ढांचा है। “
जमीनी स्तर से हमें गेंदबाजों को प्रोत्साहित करना चाहिए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अश्विन ने कहा, “हमें बस सबको यह याद दिलाना है कि हम बल्लेबाजी की वजह से नहीं जीते हैं, बल्कि हमारी गेंदबाजी की वजह से जीते हैं। कृपया गेंदबाजों को ध्यान रखें। जमीनी स्तर से हमें गेंदबाजों को प्रोत्साहित करना चाहिए।” अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को दिया और 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम में 3 गेंदबाजों की जगह पक्की बताई।
क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अश्विन ने कहा, ” जसप्रीत बुमराह नहीं थे और हमने जसप्रीत बुमराह के बिना ट्रॉफी जीती, क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है? यह आपको भारतीय क्रिकेट के बारे में क्या बताता है? मैं बहुत खुश हूं। यह विशेष रूप से चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह से गेंदबाजों के लिए समर्पित है। जसप्रीत बुमराह के बिना हम जीते, गेंदबाजों को सलाम है।”
आईसीसी इवेंट्स में किस्मत हमारे साथ नहीं रही
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अश्विन ने कहा, “2026 वर्ल्ड टी20 टीम में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के नाम लिखिए और फिर अपनी टीम चुनिए। यह एक जबरदस्त आक्रमण होगा।” अश्विन ने यह भी कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम थोड़ी बदकिस्मत रही है। उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा लगा कि पिछले कुछा साल आईसीसी इवेंट्स में किस्मत हमारे साथ नहीं रही। हम हमेशा एक बेहतरीन टीम रहे हैं। पिछले दस सालों में हम और भी जीत सकते थे। 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, ओवल में ठीक स्कोर था, हम जीत नहीं पाए, 2014 में बांग्लादेश में टी02 विश्व कप, हम श्रीलंका के खिलाफ फाइनल हार गए। लेकिन यह अहसास अद्भुत है।”
रोहित और गौतम गंभीर के लिए खुश हूं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अश्विन ने कहा, “मैं रोहित और जीजी (गौतम गंभीर) के लिए बहुत खुश हूं। खासकर जीजी के लिए, कल्पना कीजिए कि वह किस दौर से गुजर रहे होंगे। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज हार गए। लेकिन उन्होंने जसप्रीत बुमराह की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल करने का साहसिक फैसला लिया। ”