नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी करते देखा जाएगा। नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के सबस महंगे खिलाड़ी बन गए। पंत को बेबाक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। वह कई बार एक हाथ से शॉट लगाते हैं तो उनके हाथ से बल्ला छूट जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया इसका कारण। उन्होंने यह भी कहा कि वह यह फिक्र नहीं करते कि बल्ला छूटकर उनके सिर पर लग सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंत ने बल्ला छूटने का कारण बताते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ऐसा ज्यादातर इसलिए होता है क्योंकि मैं अपने बॉटम हैंड बहुत हल्का रखता हूं। मैं अपने बॉटम हैंड का इस्तेमाल सपोर्ट के लिए करता हूं, क्योंकि कई बार यहां से जोर लगता है। मैं अपने टॉप हैंड को कसकर पकड़ने पर ध्यान केंद्रित करता हूं। लेकिन जब मैं ओवररीच करता हूं खासकर जब गेंद बहुत वाइड या बहुत शॉर्ट होती है तो यह हिटिंग जोन में नहीं होती है। कभी-कभी, मेरे शॉट के सफल होने की संभावना केवल 30-40% हो सकती है, लेकिन मैच की स्थिति के आधार पर मैं यह जोखिम उठाने को तैयार हूं। यही मेरी मानसिकता है।”
मेरे सिर पर भी लग जाए तो भी मेरा ध्यान बाउंड्री पर होगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंत ने कहा, “जब मैं उस मौके का फायदा उठाता हूं और आगे निकल जाता हूं, तो मुझे संतुलन बनाए रखने के लिए कुछ करने की जरूरत होती है। कई बार, ऐसा लग सकता है कि मैं बल्ला फेंक रहा हूं, लेकिन असल में मैं बस उस डिलीवरी का अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश कर रहा हूं। बल्ला फिसल जाए, मेरे हाथ में नहीं रहे या मेरे सिर पर भी लग जाए तो भी मेरा ध्यान बाउंड्री लगाने पर होता है।
मैं बचपन में जिमनास्टिक करता था
पंत ने कहा कि बचपन जिमनास्ट होने से उन्हें क्रिकेटर के रूप में भी मदद मिली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “मैं बचपन में जिमनास्टिक करता था। मेरे जिमनास्टिक कोच ने हमेशा मुझसे कहा कि यह जीवन में काम आएगा। हमारे भारतीय टीम के ट्रेनर बासु सर ने एक बार 2018-19 में मुझसे कहा था, ‘तुम्हारे जिमनास्टिक कोच को धन्यवाद क्योंकि बचपन में उन्होंने जो सिखाया था वह आज भी तुम्हारे काम आ रहा है।’ मैंने हैंड स्प्रिंग का अभ्यास जारी रखा और इसने मेरी फिटनेस में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।”