31.1 C
New Delhi
Wednesday, March 12, 2025

महिला वनडे की ताजा रैंकिंग जारी, ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंची दीप्ति शर्मा

नई दिल्ली: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के महिला टीमों बीच के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज को न्यूजीलैंड की टीम ने 2-0 से अपने नाम किया। उस सीरीज के खत्म होने के बाद अब ICC ने 11 मार्च को महिला वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग की सबसे बड़ी खबर ये रही कि, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय स्टार प्लेयर दीप्ति शर्मा अब ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंच गई हैं। इसके अलावा इस रैंकिंग में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए कुछ ज्यादा बदलाव नहीं दिखा है।

दीप्ति शर्मा को ताजा रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला वनडे टीम की ऑलराउंडर्स की रैंकिंग के बारे में बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर काफी समय से नंबर एक स्थान पर मौजूद हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की स्टार खिलाड़ी मरिजाने कैप हैं। तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज का नाम है। चौथे नंबर पर इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैट सीवर ब्रंट और इसके बाद भारत की दीप्ति शर्मा का नंबर है। दीप्ति शर्मा को ताजा रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और उन्होंने न्यूजीलैंड की अमेलिया केर (WPL 2025 में मुंबई इंडियंस में शामिल) को पीछे करते हुए टॉप-5 में जगह बनाई।

रैंकिंग में स्मृति मंधाना का है दबदबा

बल्लेबाजों की ODI रैंकिंग की बात करें तो लौरा वोल्वार्ट 773 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। तो वहीं भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 738 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। इसके बाद इंग्लैंड की नैट सीवर ब्रंट को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वहीं श्रीलंका की बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो अब चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। आपको बता दें कि बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में स्मृति के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं हैं। मंधाना के बाद इस लिस्ट में 15वें स्थान पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और 17वें नंबर पर जेमिमा रोड्रिग्स मौजूद हैं।

रैंकिंग में टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी 

गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो वहां टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का नाम है। वो लिस्ट में चौथे नंबर पर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वहीं इंग्लैंड की स्टार गेंदबाज सोफी एक्लेस्टन नंबर-1 पर मौजूद हैं। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर नंबर-2 पर है तो इसके बाद तीसरे स्थान पर गार्डनर की ही साथी खिलाड़ी मेगन शट्ट का नाम है। भारत की तरफ से दीप्ति के बाद तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर का नाम है, लेकिन वो 18वें पायदान पर हैं। इसके बाद टॉप-50 में भी किसी भी भारतीय गेंदबाज का नाम मौजूद नहीं है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles