26.1 C
New Delhi
Wednesday, March 12, 2025

WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर, चौथे नंबर पर रही आरसीबी, वुमेंस प्रीमियर लीग के सभी लीग मुकाबले खत्म

नई दिल्ली: वुमेंस प्रीमियर लीग के सभी लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं और इस सीजन का आखिरी लीग मैच डिफेंडिंग चैंपियंस आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी को मुंबई पर जीत जरूरत मिली, लेकिन ये टीम नॉकआउट रांउड में पहुंचने से चूक गई और चौथे स्थान पर रहते हुए सीजन का समापन किया।

IPL 2024 का टाइटल जीतने वाली आरसीबी के लिए ये सीजन निराश करने वाला रहा और ये टीम चौथे नंबर पर रही। इस सीजन में आरसीबी ने 8 मैच खेले जिसमें उसे 3 में जीत मिली जबकि 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं यूपी वॉरियर के हाथ भी इस सीजन निराशा हाथ लगी और अंकतालिका में ये टीम 5वें स्थान पर ही। यूपी ने भी 8 मैच खेले जिसमें उसे 3 में जीत मिली और 4 में हार मिली और इस टीम के 6 अंक रहे। आरसीबी नेट रन रेट के आधार पर यूपी से ऊपर रही।

दिल्ली की टीम का प्रदर्शन लीग मैचों में शानदार रहा और ये टीम अंकतालिका में टॉप पर रही। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस टीम ने 8 मैच खेले जिसमें उसे 5 में जीत मिली और 3 मैचों में उसे हार मिली। इस टीम के 10 अंक रहे और ये सीधे फाइनल में पहुंच गई। वहीं मुंबई इंडियंस ने भी 8 में से 5 मैच जीते और 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मुंबई के भी 10 अंक रहे, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली उससे आगे निकल गई और पहले स्थान पर रही। इसके अलावा इस सीजन में गुजरात जाइंट्स ने खेले 8 मैचों में से 4 मैच जीते और इतने ही मैच में उसे हार मिली। 8 अंक के साथ गुजरात टीम तीसरे नंबर पर रही। इसके बाद मुंबई और गुजरात की टीम एलिमिनेटर मैच में एक-दूसरे से भिड़ेगी और जो टीम जीतेगी फाइनल में उसे दिल्ली के खिलाफ मैदान पर उतरना होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles