28.1 C
New Delhi
Thursday, March 13, 2025

एक हफ्ते के अंदर बांग्लादेश के 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

नई दिल्ली: बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने बुधवार (12 मार्च) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महमूदुल्लाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह घोषणा की। वह एक हफ्ते में अंदर संन्यास लेने वाले दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के दौराम मुश्फिकुर रहीम ने संन्यास ले लिया था।

39 वर्षीय महमूदुल्लाह एकमात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी है, जिसने एकदिवसीय विश्व कप में तीन शतक लगाए हैं। इनमें से दो 2015 संस्करण में और एक 2023 में आया था। इस अनुभवी खिलाड़ी ने 239 एकदिवसीय, 50 टेस्ट और 141 टी 20 में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है। इससे पहले महमूदुल्लाह ने बोर्ड से अनुरोध किया था कि फरवरी 2025 के बाद उन्हें केंद्रीय अनुबंध के लिए विचार न किया जाए।

तमीम इकबाल ने दोबारा ले लिया था संन्यास

बांग्लादेश क्रिकेट में रिटायरमेंट का दौर चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महमूदुल्लाह और मुश्फिकुर रहीम से पहले तमीम इकबाल ने जनवरी में दोबारा संन्यास ले लिया था। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम दोनों की बांग्लादेश टीम में जगह सवालों के घेरे में आ गई थी। ऐसे में दोनों संन्यास ले लिया है।

बहुत-बहुत धन्यवाद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महमूदुल्लाह ने रिटायरमेंट को लेकर पोस्ट में कहा, “मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने सभी साथियों, कोचों और खास तौर पर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों खासकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो बचपन से ही मेरे कोच और मेंटर के रूप में हमेशा मेरे साथ रहे हैं।”

बांग्लादेश क्रिकेट को शुभकामनाएं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महमूदुल्लाह ने कहा, “अंत में मेरी पत्नी और बच्चों का शुक्रिया जो हर मुश्किल समय में मेरा साथ देते रहे। मुझे पता है कि रेड और ग्रीन जर्सी में रायड को मेरी कमी खलेगी। हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता, लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं। मेरी टीम और बांग्लादेश क्रिकेट को शुभकामनाएं।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles