मुंबई: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण अपनी मंजिल पर पहुंच गया है। शनिवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। खिताब की लड़ाई में बॉलीवुड का तड़का भी लगेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टूर्नामेंट का समापन यादगार बनाने के लिए भरपूर इंतजाम किए हैं। फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरेंगी और डांस से प्रशंसकों का दिल जीतेंगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुकी मेग लैनिंग महिला क्रिकेट की सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। वह और उनकी टीम पहला डब्ल्यूपीएल खिताब जीतने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। दिल्ली की पुरुष टीम भी अभी तक आईपीएल जीतने में नाकाम रही है। दिल्ली की टीम ने बेहतर नेट रन रेट के आधार पर फाइनल में सीधे प्रवेश किया जबकि मुंबई की टीम ने एलिमिनेटर में गुजरात जाएंट्स को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
दिल्ली और मुंबई के बीच होगी खिताब की जंग इस मुकाबले में दिल्ली अपने खिताब के सूखे को खत्म करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी जबकि मुंबई की नजर दूसरी बार ट्रॉफी उठाने पर होगी। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम डब्ल्यूपीएल के पहले सत्र में विजेता रही थी। उसने दिल्ली को ही हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होगीं।
आइये जानते हैं लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी
कब खेला जाएगा महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच?
महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच 15 मार्च यानी शनिवार खेला जाएगा।
महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जाएगा?
महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7:30 बजे होगा।
किस टीवी चैनल पर प्रसारित होगा महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला?
महिला प्रीमियर लीग 2025 के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है। आप स्पोर्ट्स 18 के अलग-अलग भाषाओं के चैनल पर इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला देख सकते हैं।
महिला प्रीमियर लीग 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
महिला प्रीमियर लीग 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी। इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें और लाइव अपडेट्स amarujala.com पर पढ़ सकते हैं।
फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अक्षिता माहेश्वरी, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हेली मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, कीर्तना बालाकृष्णन, नादिन डी क्लर्क, नताली साइवर-ब्रंट, परुनिका सिसौदिया, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, जी कमलिनी (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सैका इशाक और शबनीम इस्माइल।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासन, मारिजैन कैप, मिन्नू मणि, एन चरणी, निकी प्रसाद, राधा यादव, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), सारा ब्राइस (विकेटकीपर) और तितास साधु।