नई दिल्ली: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20, 2025 के फाइनल में रविवार (16 मार्च) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की दीवानगी देखने को मिली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 50 हजार से ज्यादा दर्शक इस मैच के देखने पहुंचे। 52 साल के दिग्गज खिलाड़ी ने फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने छोटी, लेकिन बेहतरीन पारी खेली।
विनय कुमार (3-0-26-3) और शाहबाज नदीम (4-1-12-2) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने दिग्गज ब्रायन लारा के टॉस बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद वेस्टइंडीज मास्टर्स को 148/7 के मामूली स्कोर पर रोक दिया। इस लक्ष्य के जवाब में तेंदुलकर ने प्रशंसकों को अपने पुराने दिनों की एक झलक दिखाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 18 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन की यादगार पारी में अपने खास स्ट्रोक्स दिखाए। दूसरी तरफ अंबाती रायुडू ने 50 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 74 रन रन बनाए। रायुडू के आउट होने के बाद युवराज सिंह नाबाद 13 और स्टुअर्ट बिन्नी नाबाद 15 ने इंडिया मास्टर्स को 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करने में मदद की।
फ्लिक और रैंप शॉट ने प्रशंसकों को दिला दी पुराने दिनों की याद
पारी की शुरुआत करते हुए तेंदुलकर ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने जेरोम टेलर को लेट कट लगाकर चौका जड़ा। इसके बाद थर्ड मैन पर शानदार अपर कट खेलकर छक्का लगाया। उनकी बेहतरीन ड्राइव, फ्लिक और रैंप शॉट ने प्रशंसकों को पुराने दिनों की याद दिला दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने महज 14 गेंदों पर 23 रन बनाए और अपने सहज स्ट्रोकप्ले से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। हालांकि, उनकी शानदार पारी टीनो बेस्ट की गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रायस में समाप्त हुआ। वह फाइन लेग पर चैडविक वाल्टन को कैच थमा बैठे। तब तक उन्होंने इंडिया मास्टर्स ने मैच पर पकड़ बना ली थी।
रायडू ने संयमित पारी खेलकर टीम को दिलाई जीत
तेंदुलकर ने रायुडू के साथ 7.5 ओवर में 67 रन की ओपनिंग साझेदारी की। रायडू ने संयमित पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और सुनिश्चित किया कि मैच पर इंडिया मास्टर्स की पकड़ बनी रहे। उन्होंने भी अपनी आक्रामक क्षमता का परिचय देते हुए टेलर की गेंद पर छक्का लगाया। युवराज सिंह ने सहजता से बल्लेबाजी की।
शाबाज नदीम और विनय कुमार की शानदार गेंदबाजी
वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम एक समय 180 से ज्यादा का स्कोर बनाते दिख रही थी। ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। लारा पारी की शुरुआत करते हुए फेल रहे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विनय कुमार ने लारा को आउट किया तब तक वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी ने 22 गेंदों पर 34 रन ठोक दिए थे। पावरप्ले में स्कोर 52/1 था। स्मिथ ने पवन नेगी के एक ओवर में 15 रन बटोरे।हालांकि, बाएं हाथ के स्पिनर शाबाज नदीम ने सही समय पर विकेट लिया। उन्होंने स्मिथ को बोल्ड किया।
लेंडल सिमंस का लिया विकेट
विनय कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लारा को जल्दी आउट किया और डेथ ओवर में लेंडल सिमंस का विकेट लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 41 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। वेस्टइंडीज मास्टर्स को अंतिम ओवरों में संघर्ष करना पड़ा। वह दो विकेट खोकर केवल 35 रन ही बना सकी। नेगी ने 3 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिए और स्टुअर्ट बिन्नी ने 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिए। सिमंस के जुझारू अर्धशतक और दिनेश रामदीन (नाबाद 12) के साथ 61 रनों की साझेदारी के बावजूद, वेस्टइंडीज मास्टर्स बड़ा स्कोर नहीं कर पाई।