नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में अपने पहले 8 मैचों में से 7 हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार 6 मैच जीतकर और नेट रन-रेट के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पछाड़कर प्लेऑफ में जगह पक्की की। हालांकि, आरसीबी का सफर एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार के कारण समाप्त हो गया। इस तरह से आईपीएल खिताब के लिए आरसीबी और विराट कोहली का इंतजार और बढ़ गया।
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली 18 साल के सूखे को खत्म करना चाहेंगे।। 18 नंबर विराट कोहली की जर्सी का नंबर भी। ऐसे में आरसीबी और कोहली चाहेंगे की 2025 का सीजन खास बने। रजत पाटीदार को कप्तान बनाया जाना एक बड़ा बदलाव है। इससे पहले आरसीबी की कप्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सितारों ने की है।
आरसीबी ने किया रणनीति में बदलाव
पिछले साल मेगा ऑक्शन को देखकर ऐसा लगा कि आरसीबी ने रणनीति में बदलाव किया। उसने स्टार खिलाड़ियों के बजाय भूमिकाओं पर फोकस किया। केएल राहुल, युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत जैसे बड़े नामों को लिए बोली लगाई गई, लेकिन किसी भी कीमत पर उन्हें खरीदने की कोशिश नहीं गई। यह समझदारी भरा फैसला इसका सबूत है। अतीत में इससे आरसीबी का पर्स काफी प्रभावित हुआ है। इसका नतीजा यह हुआ कि टीम संतुलित बनी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास संतुलित टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास ज्यादा संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है, जो लक्ष्य का बचाव करने में सक्षम हो सकता है, खासकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की मुश्किल परिस्थितियों में। जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और क्रुणाल पांड्या जैसे ऑलराउंडर हैं। फिल साल्ट और जितेश शर्मा जैसे विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं।
सपोर्ट स्टाफ में नए चेहरे
बेंगलुरु ने मो बोबट और एंडी फ्लावर की अगुआई वाले सपोर्ट स्टाफ में दिनेश कार्तिक को बतौर मेंटर और ओमकार साल्वी को गेंदबाजी कोच के तौर पर शामिल किया हैष साल्वी ने कार्तिक के कप्तान रहने के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ काम किया था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जैकब बेथेल/टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन
रसिख सलाम और देवदत्त पडिक्कल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वाड
विराट कोहली (भारत), रजत पाटीदार (भारत) , यश दयाल (भारत) , जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), फिल साल्ट (इंग्लैंड), जितेश शर्मा (भारत), भुवनेश्वर कुमार (भारत), लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड), रसिख डार (भारत), क्रुणाल पंड्या (भारत), सुयश शर्मा (भारत), जैकब बेथेल (इंग्लैंड), टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया), देवदत्त पडिक्कल (भारत), रोमारियो शेफर्ड (वेस्टइंडीज), नुवान तुषारा (श्रीलंका), लुंगी एनगिडी (साउथ अफ्रीका), स्वप्निल सिंह (भारत), मनोज भंडगे (भारत), स्वास्तिक चिकारा (भारत), अभिनंदन सिंह (भारत), मोहित राठी (भारत)।