24.1 C
New Delhi
Monday, March 17, 2025

IPL की तैयारी में जुटे भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बोले- मैं कभी हार नहीं मानता

नई दिल्ली: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Herdik Pandya) का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में उनके लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया, लेकिन वह मुश्किल परिस्थितियों में हार नहीं मानने के अपने जज्बे के कारण मैदान पर डटे रहे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाये जाने के बाद हार्दिक पंड्या को दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।

हालांकि, इसके बाद उन्होंने भारत की टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तैयारी में जुड़े इस ऑलराउंडर को उम्मीद है कि इस बार उन्हें मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों का प्यार मिलेगा।

हार्दिक पंड्या: मैं कभी हार नहीं मानता

हार्दिक पंड्या ने 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 से पहले जिओ हॉटस्टार से कहा, ‘मैं कभी हार नहीं मानता। मेरे करियर में कुछ ऐसे दौर भी आए जब मेरा ध्यान जीतने के बजाय खेल में बने रहने पर लगा था।’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मुझे अहसास हुआ कि मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है क्रिकेट हमेशा मेरा सच्चा दोस्त बना रहेगा। मैंने खुद का समर्थन किया और जब मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई तो यह उससे भी ज्यादा था जितना मैंने सोचा था।’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक ने कहा, ‘इस छह महीने के समय में हमने विश्व कप जीता और स्वदेश लौटने पर जो प्यार और समर्थन मुझे मिला उससे मैं अभीभूत था। मेरे लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया था।’ इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को पूरा विश्वास था कि अगर वह पूरे लगन से अपना काम करते रहे तो मजबूत होकर वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि ऐसा कब होगा, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, नियति की अपनी योजना थी और मेरे मामले में, ढाई महीने के भीतर सब कुछ बदल गया।’

वह चीजों को बदलने में सक्षम होगी

हार्दिक पंड्या ने हाल ही में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के विजय अभियान में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह पिछले साल अमेरिका में भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई इंडियंस आईपीएल के पिछले सत्र में अंतिम स्थान पर रही थी, लेकिन हार्दिक का मानना है कि उनकी टीम इस बार काफी संतुलित है और वह चीजों को बदलने में सक्षम होगी।

हार्दिक ने कहा, ‘हमें जो सीख मिली’ IPL 2024 से हमें काफी सीख मिली

हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘मैं लगभग 11 वर्षों से आईपीएल खेल रहा हूं। हर सीजन आपके अंदर एक नई ऊर्जा और सकारात्मक भाव पैदा करता है। पिछला सीजन निश्चित तौर पर एक टीम के रूप में हमारे लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इससे हमें काफी अच्छी सीख मिली।’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक ने कहा, ‘हमें जो सीख मिली, उनका हमने विश्लेषण किया और 2025 के लिए अपनी टीम तैयार करते समय इन्हें लागू किया। इस बार हमारे पास काफी अनुभवी टीम है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेली है और यह उत्साह जनक है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles