नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के बीच मैच से होगा। टूर्नामेंट का 18वां सीजन 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा। 65 दिन में 74 मैचों के दौरान 10 टीमों के बीच केवल ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं होगी। इस दौरान पर्पल कैप और ऑरेंज कैप के लिए खिलाड़ियों के बीच रेस देखने को मिलेगी।
इसके अलावा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन, मोस्ट वैल्यूएबल और प्लेयर फेयर प्ले अवॉर्ड के लिए पूरे टूर्नामेंट में रेस देखने को मिलेगी। सबसे ज्यादा छक्के और चौके के लिए भी अवॉर्ड मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल में मैच के बाद खिलाड़ियों को 5 अवॉर्ड मिलते हैं। टूर्नामेंट समाप्त होने यानी फाइनल के बाद 13 अवॉर्ड मिलते हैं। आइए जानते हैं ये अवॉर्ड कौन-कौन से हैं
IPL फाइनल के बाद मिलने वाले अवॉर्ड
चैंपियन (20 करोड़ रुपये)
रनर अप (12.5 करोड़ रुपये)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (10 लाख रुपये)
अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन (10 लाख रुपये)
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (10 लाख रुपये)
ऑरेंज कैप (10 लाख रुपये)
पर्पल कैप (10 लाख रुपये)
सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अवॉर्ड (10 लाख रुपये)
सबसे ज्यादा चौके लगाने का अवॉर्ड (10 लाख रुपये)
बेस्ट स्ट्राइक रेट अवॉर्ड (10 लाख रुपये)
कैच ऑफ द सीजन (10 लाख रुपये)
फेयर प्ले अवॉर्ड (10 लाख रुपये)
पिच और ग्राउंड अवॉर्ड (50 लाख रुपये)
IPL में मैच के बाद मिलने वाले अवॉर्ड
प्लेयर ऑफ द मैच।
फैंटसी प्लेयर ऑफ द मैच।
मोस्ट सिक्स इन द मैच।
मोस्ट फोर्स इन द मैच।
मोस्ट डॉट बॉल्स इन द मैच।