नई दिल्ली: विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और वो एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस लीग में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली इस सीजन में एक बार फिर से आरसीबी का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, लेकिन क्या आपको बता है कि उन्होंने इस लीग में अब तक किस गेंदबाज की गेंद पर सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की है।
कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन आर अश्विन की गेंदों पर बनाए हैं जो आईपीएल 2025 में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। अश्विन की इस सीजन में सीएसके टीम में वापसी हुई थी और उन्होंने इस टीम के लिए इससे पहले आखिरी बार साल 2015 में खेला था। यानी 10 साल के बाद अब फिर से अश्विन पीली जर्सी पहनकर आईपीएल में खेलेंगे।
कोहली ने इस लीग में अब तक अश्विन की 145 गेंदों का सामना किया है और उन्होंने इस पर 179 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उमेश यादव हैं जिनकी 96 गेंदों पर कोहली ने 168 रन बनाए थे। इसके अलावा अमित मिश्रा की 105 गेंदों पर कोहली ने 162 रन बनाए हैं तो वहीं ड्वेन ब्रावो की 103 गेंदों का कोहली ने सामना किया है और इस पर कुल 162 रन बनाए हैं। कोहली ने जडेजा की 145 गेंदों पर 157 रन तो वहीं बुमराह की 95 गेंदों पर उन्होंने 140 रन जबकि पीयूष चावला की 105 गेंदों पर उन्होंने 140 रन बनाए हैं।
आईपीएल में एक गेंदबाज के खिलाफ विराट कोहली द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
179 रन – रविचंद्रन अश्विन (145 गेंद)
168 रन – उमेश यादव (96 गेंद)
162 रन – अमित मिश्रा (105 गेंद)
157 रन – ड्वेन ब्रावो (103 गेंद)
157 रन – रविंद्र जडेजा (145 गेंद)
140 रन – जसप्रीत बुमराह (95 गेंद)
140 रन – पीयूष चावला (105 गेंद)
सबसे ज्यादा बार आउट
विराट कोहली को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट करने का कमाल तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने किया है। कोहली पिछले 17 सीजन के दौरान संदीप शर्मा की गेंद पर 7 बार आउट हो चुके हैं तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आशीष नेहरा हैं जिन्होंने कोहली को 6 बार आउट किया था। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने कोहली को अब तक 5-5 बार आउट किया है।