37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

SRH vs RR: हैदराबाद-राजस्थान के बीच सीजन का दूसरा मुकाबला, संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा. एसआरएच पिछले सीजन के फाइनल तक पहुंची थी. लेकिन यहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने हरा दिया था. हैदराबाद की टीम इस बार भी काफी मजबूत है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम ने रियान पराग को जिम्मेदारी सौंपी है.

हैदराबाद का अभी तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग के लिए आ सकते हैं. टीम ईशान किशन को नंबर तीन पर बैटिंग का मौका दे सकती है. नीतीश रेड्डी कमाल के प्लेयर हैं. वे भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. हेनरिक क्लासेन और पैट कमिंस की जगह लगभग तय है. हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और एडम जाम्पा को भी मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है.

राजस्थान की टीम रियान पराग की कप्तानी में खेलेगी. रियान को शुरुआती तीन मैचों के लिए कप्तान बनाया गया है. इसके बाद संजू सैमसन के हाथों में कमान होगी. टीम के लिए सैमसन के साथ यशस्वी ओपनिंग करने आ सकते हैं. नीतीश राणा और शिमरोन हेटमायर की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. शुभम दुबे और ध्रुव जुरेल भी मैदान पर उतर सकते हैं. जुरेल को विकेटकीपिंग का मौका मिल सकता है.

हैदराबाद की टीम होम ग्राउंड पर खेलेगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है. हालांकि उसके लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा. राजस्थान से कड़ी टक्कर मिल सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच के लिए संभावित 12 खिलाड़ी –

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी/अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर/जयदेव उनादकट

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles