नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को चौथे टी20 मैच में 115 रनों से हराया. टिम सेफर्ट (44), फिन एलन (50) की धमाकेदार शुरुआत के बाद कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 46 रनों की पारी खेलकर बेहतर फिनिश किया. पाकिस्तान को जीत के लिए 221 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 105 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने 115 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है.
पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टिम सेफर्ट और फिन एलन ने न्यूजीलैंड को धुआंधार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4 ओवरों में 59 रन जोड़े. सेफर्ट ने 22 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 44 रन बनाए. फिन एलन ने 20 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जड़े.
मार्क चैपमैन ने 16 गेंदों में 20 और डेरिल मिशेल ने 23 गेंदों में 29 रन बनाकर मध्यक्रम में महत्वपूर्ण रोल निभाया. अंत में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके लगाए. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 221 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था.
पाकिस्तान की आधी टीम पॉवरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गई थी. ओपनर जोड़ी मोहम्मद हरीस (2) और हस्सन जवाज (1) फ्लॉप रहे. कप्तान सलमान अली आगा भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शादाब खान (1) और खुशदिल शाह (6) ने भी निराश किया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन अब्दुल समद ने भाई, जिन्होंने 30 गेंदों में 44 रन बनाए.
डफी ने पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाकर न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने सलामी बल्लेबाज हस्सन नवाज (1) , कप्तान आगा सलमान (1), इरफ़ान खान नियाजी (24) और हारिस रऊफ (6) के रूप में 4 विकेट लिए. अपने 4 ओवरों के स्पेल में उन्होंने सिर्फ 20 रन दिए.
ज़कारी फ़ौल्कस ने 4 ओवरों के स्पेल में 25 रन दिए और 3 विकेट चटकाए. उनके आलावा जेम्स नीशम, ईश सोढ़ी और विल ओरौर्के ने 1-1 विकेट लिया.