गुवाहाटी: राजस्थान को पांचवां झटका मोईन अली ने दिया। उन्होंने नीतीश राणा को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ आठ रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे मौजूद हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेन मफाका।
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: एनरिक नॉर्त्जे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनीथ सिसोदिया।
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि सुनील नरेन इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह मोईन अली को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं, राजस्थान के कप्तान रिायन पराग ने बताया कि उनकी टीम में भी एक बदलाव हुआ है। फजलहक फारुकी की जगह वानिंदु हसरंगा खेलते हुए नजर आएंगे।