30.8 C
New Delhi
Friday, May 2, 2025

IPL 2025: CSK के खिलाफ मैच से पहले फ्लेमिंग ने कहा- इन्हें रोक लिया तो जीत पक्की

नई दिल्ली: सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले इस बात पर टिप्पणी की कि बैंगलोर की टीम विराट कोहली पर निर्भर है या नहीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोहली आरसीबी के लिए 18वां सीजन खेल रहे हैं और साल 2008 से वो लगातार इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। कोहली ने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत अच्छी की थी और पहले मैच में केकेआर के खिलाफ उन्होंने 59 रन की पारी खेली थी।

कोहली ने आईपीएल में अब तक सीएसके के खिलाफ 33 मैचों में 37.61 की औसत से 1053 रन बनाए हैं और इस दौरान 9 अर्धशतक लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लेमिंग से पूछा गया कि क्या आरसीबी अपनी बल्लेबाजी के मामले में कोहली और कप्तान रजत पाटीदार पर बहुत अधिक निर्भर है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस सीजन में आरसीबी ने सिर्फ एक मैच खेला है और इस बारे में कुछ कहना मुश्किल है क्योंकि दोनों टीमें भी पिछले साल से बिल्कुल अगल हैं।

सीएसके के हेड कोच ने इस बात को स्वीकार किया कि कोहली आरसीबी की योजनाओं का बड़ा हिस्सा हैं और उनकी टीम भी पिछले नतीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लेमिंग का मानना है कि अगर उनकी टीम यानी सीएसके कोहली और रजत पाटीदार को शांत रखने में कामयाब रहती है तो वो मैच जीत सकते हैं। फ्लेमिंग ने आगे कहा कि अगर आप दोनों टीमों को देखें तो यह पूरी तरह से बदल चुकी है। अगर आप आरसीबी को देखें तो उनकी टीम भी ताकतवर है और इस साल प्रतिस्पर्धा काफी बराबरी की है। अगर हम कोहली और रजत को शांत रखते हैं तो इससे हमें जीतने में मदद मिलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles