नई दिल्ली: तीन में से दो मैच हार चुकी गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पिछले साल फाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद बृहस्पतिवार को आईपीएल मैच में आमने सामने होंगी तो उनका लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा। पिछले मैच में पिच को लेकर काफी चर्चा हुई थी। कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली खुद क्यूरेटर के साथ पिच का मुआयना कर रहे हैं जिससे आगामी मैचों में पिच में बदलाव देखा जा सकता है।
ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच को बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है। इस पिच पर अच्छी उछाल और गति होती है। बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना आसान रहता है। टी20 फॉर्मेट के मैचों में यहां रनों का अंबार देखने को मिला। इस मैदान पर चेज करना आसान होता है और इसी कारण टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं।
ईडन गार्डन में अब तक 94 मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 38 मैच जीते हैं वहीं चेज करने वाली टीम 56 मुकाबले जीती है। इस मैदान पर औसत स्कोर 166 रन है। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 38 मैच जीते, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 56 मैच जीते। यहां सबसे बड़ा स्कोर पंजाब किंग्स ने बनाया था। उन्होंने 2024 में केकेआर के खिलाफ दो विकेट खोकर 262 रन बनाए थे। वहीं 2017 में केकेआर ने आरसीबी को 131 के स्कोर पर ऑलआउट किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल मिलार 28 मैच खेले गए हैं। इन 28 मैचों में कोलकाता ने 19 मैचों में जीत हासिल की है। सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 9 मैचों में जीत हासिल हुई है। कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन में 10 मैच खेले गए हैं। केकेआऱ ने सात मैच जीते हैं वहीं हैदराबाद ने तीन मैच अपने नाम किए हैं। केकेआर की टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक 3 मैचों में से 2 में हार का सामना किया है, जबकि हैदराबाद की टीम ने भी 3 मैचों में से 1 ही मैच में जीत हासिल की है।
कोलकाता के मौसम का हाल
कोलकाता के मौसम की बात करें तो फैंस को यहां पूरा एक्शन देखने को मिला है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दिन बारिश की संभावना 10% है। मैच के दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ह्यूमीडिटी 38 प्रतिशत के आस पास रहेगी। वहीं हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।