भोपाल। विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में आयोजित तृतीय विधायक कप में आज रेलवे गर्वित क्रिकेट अकादमी ने एसजीसीए को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया।
गौतम नगर मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज एसजीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। सृष्टि ने 18 व इवान ने 18 रन बनाए। दर्श ने 3,सक्षम और विराट ने 2 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे गर्वित क्रिकेट अकादमी ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यथार्थ ने 34 रन और राजवीर ने 15 रन बनाए। रेलवे गर्वित ने यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दर्श को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार समाज सेविका प्रीतिमा तोमर और एसजीसीए के कोच मोरे सर ने दिया।