नई दिल्ली: लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को यहां मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया। लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आठ विकेट पर 203 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई ने इस मैच में तिलक वर्मा को रिटायर आउट किया था। इस मैच के बाद मुंबई के फैसले पर काफी सवाल उठे। हेड कोच महेला जयवर्धने ने टीम के फैसले की वजह बताई।
मुंबई को तेज रन बनाने की जरूरत थी
मैच में एक ऐसा समय था जब मुंबई को तेज रन बनाने की जरूरत थी। क्रीज पर मौजूद तिलक वर्मा ने 23 गेंदों पर 2 चौकों से 25 रन बनाए थे। जब इंडियंस को 7 गेंदों में जीत के लिए 24 रन की दरकार थी, तो मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने मैदान से बाहर बुला लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैच के बाद महेला जयवर्धने ने इस फैसले का कारण बताया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब हमने वह विकेट खो दिया था और सूर्या के साथ साझेदारी की थी, तब तिलक ने हमारे लिए अच्छी बल्लेबाजी की थी और वह बस रन बनाना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके।”
हेड कोच ने बताई वजह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “मैंने आखिरी कुछ ओवर तक इंतजार किया और उम्मीद जताई कि उसने वहां कुछ समय बिताया है, इसलिए उसे वह हिट लगाने में सक्षम होना चाहिए, लेकिन मुझे लगा कि अंत में मुझे किसी नए खिलाड़ी की जरूरत थी और वह संघर्ष कर रहा था।
क्रिकेट में, ऐसे कुछ दिन आते हैं
जयवर्धने ने कहा कि वह किसी एक पर हार का बोझ नहीं डाल सकते। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘जब क्रिकेट में ऐसी चीजें होती हैं और उन्हें बाहर करना अच्छा नहीं लगता, लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा, उस समय यह एक टैकटिकल निर्णय था। हम एक टीम के रूप में जीतते हैं। हम एक टीम के रूप में हारते हैं। मैं किसी पर अंगुली नहीं उठाना चाहता। पूरी बल्लेबाजी इकाई को जिम्मेदारी लेनी होगी। मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। यह स्पष्ट था (तिलक के रिटायर्ड आउट होने पर)। हमें कुछ हिट की जरूरत थी। क्रिकेट में, ऐसे कुछ दिन आते हैं।”