32.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पोकोवस्की ने किया संन्यास का ऐलान, 27 साल की उम्र में अपने करियर को कहा अलविदा

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पोकोवस्की ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खिलाड़ी ने महज 27 साल की उम्र में कनक्शन के कारण अपने करियर को अलविदा कहा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विल अपने करियर में कनक्शन से काफी परेशान रहे और अब स्थिति यह हो गई कि डॉक्टर्स के कहने पर उन्होंने करियर पर विराम लगाने का फैसला कर लिया। विल अब विक्टोरियन प्रीमियर साइड मेलबर्न के कोच के रूप में नजर आएंगे।

किसी भी लेवल पर क्रिकेट नहीं खेलूंगा

पोकोवस्की ने अपना आखिरी मैच साल मार्च 2024 में खेला। विक्टोरिया के लिए ओपनिंग करते हुए वह शेफील्ड शील्ड मैच में कनक्शन का शिकार हुए। उन्हें राइली मेरेडिथ की गेंद हेलमेट पर लगी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘मैं अब कभी क्रिकेट नहीं खेलूंगा। यह एक मुश्किल साल था। सिंपल संदेश यह है कि मैं किसी भी लेवल पर क्रिकेट नहीं खेलूंगा।’

कई महीनों तक संघर्ष करता रहै

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे पिछले कनक्शन के बाद मैं कई महीनों तक संघर्ष करता रहै। अपने घर के पास चलना भी संघर्ष था। मेरी मंगेतर नाराज हो गई थी क्योंकि मैं घर के कामों में हाथ नहीं बंटाता था और बहुत सोता था। तब से यह मुश्किल साल रहा। कई लक्षण खत्म नहीं हुए और आखिरकार मैंने यह फैसला किया। मैंने कोशिश की लेकिन मेरा पीछा नहीं छूटा।’

करियर की शुरुआत में भी विल को कनक्शन और मेंटल हेल्थ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा था। 2018-19 के घरेलू सीजन में उन्होंने जमकर रन बनाए थे जिसमें दोहरा शतक भी शामिल था। हालांकि मेंटल हेल्थ के कारण उन्होंने छह हफ्ते का ब्रेक लेना पड़ा। वहीं 2019 में भी उन्होंने इसी कारण खुद को टेस्ट के उपलब्ध नहीं कराया। जब आखिरकार 2021 में उन्हें डेब्यू का मौका मिलने वाला था तब भी वह वॉर्म अप मैच में कनक्शन का शिकार हुए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles