33.7 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

चेन्नई की लगातार चौथी हार के बाद एक बार फिर से ऋतुराज ने टीम की हार के कारण को किया बयां

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की टीम ने युवा प्रियांश आर्या की शतकीय पारी (42 गेंद, 103 रन, 9 छक्के, 7 चौके) की मदद से सीएसके को 18 रन से हरा दिया। ये चेन्नई की पिछले 5 मैचों में लगातार चौथी हार रही और सच्चाई यही है कि इस टीम में स्पार्क की कमी साफ तौर पर दिख रही है।

लगातार 4 हार के बाद अंकतालिका में अच्छी नहीं है स्थिति

सीएसके ने सीजन की शुरुआत मुंबई को हराते हुए की थी, लेकिन इसके बाद इस टीम को आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और अब पंजाब किंग्स ने हरा दिया। लगातार 4 हार के बाद सीएसके की स्थिति अंकतालिका में अच्छी नहीं है और वो इस मैच को गंवाने के बाद 10वें नंबर पर पहुंच गई है। सीएसके पिछले 4 मैचों में एक यूनिट के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। बीच-बीच में कुछेक खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन इससे टीम को जीत नहीं मिल रही। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला भी खामोश है।

4 मैचों में फील्डिंग में अंतर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब से हार के बाद एक बार फिर से ऋतुराज ने टीम की हार के कारण को बयां किया, लेकिन वो लगातार मिल रही हार के लिए किसी बल्लेबाज या गेंदबाज को दोषी ठहराने से बचते दिखाई दिए। ऋतुराज ने साफ तौर पर कहा कि मुझे लगता है कि पिछले 4 मैचों में जिस बात ने अंतर पैदा किया है वो है फील्डिंग। हम जो कैच छोड़ रहे हैं वही बल्लेबाज 15,20,30 रन बना रहा है। प्रियांश आर्या के शतक पर उन्होंने कहा कि हमें उनकी सराहना करनी चाहिए। हमें पंजाब के खिलाफ नियमित अंतराल पर विकेट मिल रहे थे, लेकिन प्रियांश ने रन गति बनाए रखी।

मैंने मैच से पहले कहा था कि हमें फील्डिंग का मजा लेना है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऋतुराज ने आगे कहा कि अगर इस मैच में पंजाब ने 10-15 रन कम बनाए होते तो हमें मदद मिलती, लेकिन यह छोड़े गए कैच पर निर्भर करता है। बल्लेबाजों के नजरिए से ये मैच सही था और हमारे दो बेस्ट बैटर (रचिन और कॉनवे) अच्छी गति से खेलते हैं और हमारा पावरप्ले अच्छा था। इस मैच में हम बस दो-तीन हिट से दूर रह गए, लेकिन डेवोन की पारी अच्छी रही। रविंद्र जडेजा की भूमिका पूरी तरह से अलग है। कॉनवे के रिटायर आउट पर ऋतुराज ने कहा कि हमें लगा कि ये जरूरी है तो हमने ये बदलाव किया। मैंने मैच से पहले कहा था कि हमें फील्डिंग का मजा लेना है। अगर आप नर्वस हैं, तो आप कैच छोड़ देंगे। अगर आप एक बेहतरीन फील्डर बनना चाहते हैं, तो उन दो, तीन रन को बचाएं, रन आउट करवाएं, इससे टीम को मदद मिलती है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में आपके बुरे दिन हो सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles