नई दिल्ली: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स के लिए अब तक तो सबकुछ अच्छा घटित हो रहा है। टीम के खिलाड़ी बतौर यूनिट अच्छा खेल दिखा रहे हैं, टीम को जीत मिल रही है और आगे भी अच्छा होने की उम्मीद नजर आ रही है। टीम से अच्छा प्रदर्शन करवाने में मैदान पर सबसे बड़ा हाथ कप्तान का होता है और बतौर कप्तान श्रेयस शानदार हैं ये बात उन्होंने साबित कर रखी है।
श्रेयस ने बतौर कप्तान साल 2024 में कोलकाता को चैंपियन बनाया था। ये अलग बात है कि केकेआर ने उन्हें इस सीजन के लिए रिटेन नहीं किया था, लेकिन पंजाब के साथ जुड़ने के बाद श्रेयस अपनी पिछली कामयाबी की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तत्पर नजर आ रहे हैं और उनकी इस चाह का परिणाम भी नजर आ रहा है। श्रेयस की कप्तानी में पंजाब ने 4 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 3 में जीत मिली है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
इस सीजन में पंजाब ने अपना चौथा लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला और इस टीम में उनकी टीम को 18 रन से जीत मिली। कमाल की बात ये रही कि इस टीम के विकेट निश्चित अंतराल पर गिरते रहे और प्रियांश आर्या (103 रन) को छोड़कर शीर्ष क्रम के 5 बल्लेबाज 10 अंक का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, फिर भी इस टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए और इसके बाद सीएसके को 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन पर रोक दिया। इसमें कोई शक नहीं है कि पंजाब ने अच्छा खेल दिखाया और उसका रिजल्ट उन्हें जीत के रूप में हासिल हुआ।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने सीएसके को हराया और उसके बाद श्रेयस अय्यर के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। श्रेयस अब इस लीग में बतौर कप्तान सीएसके को सबसे ज्यादा हराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। बतौर कप्तान श्रेयस ने इस लीग में सीएसके के खिलाफ अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें ये उनकी 5वीं जीत रही। श्रेयस ने इस जीत के साथ एक साथ शेन वॉर्न, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, केएल राहुल, संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने कप्तान के रूप में इस लीग में सीएसके को 4-4 मैचों में मात दी है। इस लिस्ट में रोहित पहले स्थान पर हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ बतौर कप्तान 12 मैच जीते हैं जबकि एडम गिलक्रिस्ट और गौतम गंभीर 6-6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
IPL में CSK को सबसे ज्यादा बार हराने वाले कप्तान
12 जीत – रोहित शर्मा (22 मैच)
6 – एडम गिलक्रिस्ट (10)
6 – गौतम गंभीर (13)
5 – श्रेयस अय्यर (10)
4 – शेन वॉर्न (9)
4 – सचिन तेंदुलकर (7)
4 – विराट कोहली (16)
4 – केएल राहुल (8)
4 – संजू सैमसन (6)