भोपाल। स्वर्गीय वैभव चांदेकर प्रीमियर लीग के तीसरे दिन डिपार्टमेंटल ग्रुप का पहला मैच कमिश्नर 11 और डॉक्टर 11 के बीच खेला गया जिसमें कमिश्नर 11 ने 28 रनों से जीत दर्ज की। बिट्टू ने 81 एवं मुदस्सर आलम ने 49 रनों की पारी खेली। बिट्टू को 81 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
दूसरा मैच बैंकर 11 और आईसर चैलेंजर के बीच खेला गया।इस मैच को बैंक का इलेवन ने 38 रनों से जीता। बैंकर 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाएं जिसमें अभिषेक बकोडिया ने 34 रनों की पारी खेली। जवाब में आईसर की टीम मात्र 88 रन ही बना सकी। विजय को चार विकेट और 20 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। चित्र में विजय को मैन ऑफ द मैच प्रदान करते हुए जतिन सक्सेना।