नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार दिल्ली कैपिटल्स को हार मिली लेकिन करुण नायर छा गए। इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले का जो दम दिखाया उसने सभी अपना मुरीद बना लिया। तीन साल बाद इस लीग में वापसी कर रहे करुण नायर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इसमें मुंबई और टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का कहना है कि करुण ने जिस तरह बुमराह की गेंदों पर शॉट खेले उसे देखकर यह समझ आता है कि उनकी वाकाई में वापसी हो गई है।
मुंबई जीत गई, लेकिन सबसे बड़ी कहानी करुण नायर की है
करुण नायर ने मुंबई के खिलाफ 40 गेंदों में 89 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने बुमराह के ओवर में कई बड़े-बड़े छक्के भी लगाए जिसे देखकर लोग हैरान थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुंबई के खिलाफ करुण नायर की वापसी हो गई है। अगर आप बुमराह के ओवर में बड़े शॉट्स लगा सकते हैं तो इसका मतलब है कि आप वापस आ गए हैं। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। मुंबई जीत गई, लेकिन सबसे बड़ी कहानी करुण नायर की है।’
तीन साल बाद आईपीएल में की वापसी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आकाश चोपड़ा ने करुण नायर की कहानी भी सुनाई। उन्होंने 2022 में ट्वीट किया था – ‘प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो।’ आपको दूसरा मौका ऐसे ही नहीं मिलता। हालांकि, क्रिकेट ने कहा कि यह उनकी परीक्षा लेगा लेकिन अंततः उन्हें कुछ देगा।” उन्होंने आगे कहा, ‘उन्हें कर्नाटक ने टीम से बाहर कर दिया और वह लगभग क्रिकेट छोड़ चुके थे। हालांकि, वह विदर्भ चले गए। पहले साल उन्होंने रन नहीं बनाए, लेकिन इस साल उन्होंने तीनों फॉर्मेट में नौ शतक बनाए। उन्होंने रणजी ट्रॉफी जीती, अपनी टीम के लिए मैच जीते और फिर तीन साल बाद आईपीएल में वापसी की।’
करुण नायर को मिला मौका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘उन्हें पांचवें मैच में पहली बार खेलने का मौका मिला। उन्हें ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर खेलने का मौका मिला, क्योंकि फाफ डु प्लेसिस चोटिल हो गए थे और समीर रिजवी रन नहीं बना पाए थे। इसलिए उन्होंने नायर को आजमाया। (केएल) राहुल भी उस नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।”
नायर ने खेले तकनीकी शॉट्स
आकाश चोपड़ा ने बताया कि करुण नायर ने क्रिकेट शॉट्स और तकनीक से भी सबको मुरीद कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले, उन्होंने ऑफ साइड पर रन बनाए। जिस खिलाड़ी की टाइमिंग, तकनीक और प्लेसमेंट अच्छी होती है, वह ऑफ साइड पर रन बनाता है। इसका मतलब है कि उसने उचित क्रिकेटिंग शॉट्स के साथ रन बनाए। वह वही खिलाड़ी है जिसने टेस्ट मैच में तिहरा शतक बनाया था, लेकिन उसके बाद उसे बहुत ज़्यादा मौके नहीं मिले।’