नई दिल्ली: लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में पहली बार सीएसके के खिलाफ चला और उन्होंने टीम के लिए अहम पारी खेली। पंत के बल्ले से सीजन का पहला अर्धशतक 7वें मैच में निकला, लेकिन उनकी ये पारी बेकार चली गई और उनकी टीम को 5 विकेट से हार मिली। पंत बतौर कप्तान एमएस धोनी के सामने सरेंडर हो गए, लेकिन अपनी पारी के दम पर उन्होंने कुछ शानदार रिकॉर्ड्स जरूर अपने नाम किए।
सीएसके के खिलाफ पंत ने 49 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली। इन 4 छक्कों की मदद से वो आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। पंत ने अब तक इस लीग में 150 छक्के लगाए हैं और उन्होंने दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 147 छक्के जड़े थे। पंत आईपीएल में 150 छक्के लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बने।
IPL में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के
254 – एमएस धोनी (230)
150 – ऋषभ पंत (106)
147 – दिनेश कार्तिक (214)
145 – संजू सैमसन (107)
137 – केएल राहुल (75)
123 – क्विंटन डी कॉक (97)
उथप्पा को छोड़ा पीछे
पंत ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 19वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और वो बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने के मामले में रॉबिन उथप्पा से आगे निकल गए जिन्होंने ऐसा 18 बार किया था। पंत ने संजू सैमसन की बराबरी कर ली जो ऐसा इस लीग में 19 बार कर चुके हैं। इस लिस्ट में केएल राहुल पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 29 बार बतौर विकेटकीपर 50 प्लस की पारी खेली है।
IPL में विकेटकपीर द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर
29- केएल राहुल (75)
24 – क्विंटन डीकॉक (97)
24 – एमएस धोनी (230)
21 – दिनेश कार्तिक (214)
19 – ऋषभ पंत (106)
19 – संजू सैमसन (107)
18 – रॉबिन उथप्पा (111)
पंत ने बताया हार का कारण
मैच में हार के बाद पंत ने कहा कि एक टीम के तौर पर हमने 10-15 रन कम बनाए। जब हम लय में थे तब भी हम विकेट गंवाते रहे। हमें साझेदारी करते रहना था, लेकिन विकेट धीमी हो गई थी और मुझे लगता है कि हम 15 रन और बना सकते थे। मैं हर मैच के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं, धीरे-धीरे लय में आ रहा हूं। पावरप्ले की गेंदबाजी हमारे लिए चिंता का विषय रहा है और हम चीजों को वापस ला सकते हैं। हम खुद में और सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।