नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल के बीच बड़ी खुशखबरी मिली है। जो अय्यर बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हैं उन्हें आईसीसी की ओर से खास इनाम मिला है। अय्यर को मार्च महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। इसकी जानकारी आईसीसी ने 15 अप्रैल को दी। श्रेयस अय्यर के अलावा न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र और गेंदबाज जैकब डफी को भी नॉमिनेट किया गया था। हालांकि अय्यर ने बाजी मारी।
इस सम्मान को जीतने पर अय्यर ने कहा, “मार्च के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुने जाने पर मैं वाकई सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान अविश्वसनीय रूप से खास है, खासकर उस महीने में जब हमने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती – एक ऐसा पल जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। इतने बड़े मंच पर भारत की सफलता में योगदान देने में सक्षम होना कुछ ऐसा है जिसका हर क्रिकेटर सपना देखता है। मैं अपने साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ़ का उनके अटूट समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं।’
अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के एक मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत में 98 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे, एक ऐसी पारी जिसने भारत को मुश्किल पिच पर पहली पारी में 250 का स्कोर बनाने में मदद की।30 साल के अय्यर ने मार्च में तीन मैचों में 57.33 की औसत से 172 रन बनाए जिसमें कुछ शानदार पारियां भी शामिल हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 62 गेंदों पर 45 रन बनाए और फाइनल में न्यूजीलैंड पर भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए 62 गेंदों पर 48 रन बनाकर अपने टूर्नामेंट का समापन किया।