मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार 15 अप्रैल को सोशल मीडिया पर बताया कि टीम इंडिया अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करेगी और वहां तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी। ये सभी मैच बांग्लादेश के मीरपुर और चटगांव में खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने दौरे का शेड्यूल भी जारी किया। दौरे की शुरुआत तीन वनडे मैच की सीरीज से होगी। वनडे सीरीज 17 अगस्त को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में शुरू होगी।
उसी मैदान पर 20 अगस्त को दूसरा वनडे भी खेला जाएगा। अंतिम वनडे 23 अगस्त को चटगांव में खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। भारत बनाम बांग्लादेश टी20 इंटरनेशनल सीरीज 26 अगस्त को चटगांव में शुरू होगी। सीरीज का अगला मैच मीरपुर में 29 अगस्त को खेला जाएगा। इस मैदान पर 31 अगस्त को सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह भारत और बांग्लादेश के बीच बांग्लादेश में आयोजित होने वाली पहली द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी होगी।
भारत का बांग्लादेश दौरा 2025 कार्यक्रम
पहला वनडे इंटरनेशनल: 17 अगस्त, 2025: मीरपुर
दूसरा वनडे इंटरनेशनल: 20 अगस्त, 2025: मीरपुर
तीसरा वनडे इंटरनेशनल: 23 अगस्त, 2025: चटगांव
पहला टी20 इंटरनेशनल मैच: 26 अगस्त, 2025: चटगांव
दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच: 29 अगस्त, 2025: मीरपुर
तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच: 31 अगस्त, 2025: मीरपुर
भारत और बांग्लादेश के बीच सबसे हालिया टी20 सीरीज 2024 में खेली गई थी। उस सीरीज के लिए बांग्लादेश ने भारत का दौरा किया था। भारत ने वह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। पिछली बार भारत ने 2022 में बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेली थी। तब उसे हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत बनाम साउथ अफ्रीका और भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का कार्यक्रम पहले ही जारी कर चुका है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने सीरीज को लेकर उत्सुकता जाहिर की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘यह सीरीज हमारे घरेलू कैलेंडर में सबसे रोमांचक और सबसे शानदार इवेंट है। भारत ने सभी फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेंचमार्क स्थापित किया है। दोनों देशों के लाखों क्रिकेट प्रेमी इस सीरीज का आनंद अवश्य लेंगे।’ अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश और भारत ने हाल के वर्षों में कुछ बहुत ही करीबी मैच खेले हैं। मुझे विश्वास है कि यह एक और कड़ी टक्कर और मनोरंजक सीरीज होगी।’